ASUS-Chromebook-Celeron-Dual-Core-available-at-Rs-4490-on-Flipkart
अगर आप भी बेहतरीन फीचर्स से लैस,अच्छी परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप(Laptop)सस्ते में तलाश रहे है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।
अमूमन आप जब मार्केट जाते है तो कम से कम कीमत(affordable Laptop)में भी नए लैपटॉप(New Laptop)के लिए आपको अपनी जेब से 20-25 हजार रुपये तो खर्चने ही पड़ते है और ऊपर से परफॉर्मेंस के साथ भी कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है।
चूंकि शानदार फीचर्स से लैस कोई भी बजट लैपटॉप(Budget Laptop)आपको कम से कम 40-45 हजार से कम नहीं मिलता। ऐसे में आपका परेशान होना स्वाभाविक है।
सेकेंड हैंड के साथ भी पैसे भले ही कम हो लेकिन स्टोरेज,स्पीड कुल मिलाकर परफॉर्मेंस मनचाही नहीं मिल पाती। तो ऐसे में जरुरत है किसी ऐसे लैपटॉप की जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस(cheaper laptop with best performance)हो।
अगर हम आपको कहें कि आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा।
जी हां, आज हम आपको एक ऐसी ई-रिटेलर वेबसाइट(E-Commerce)बताने जा रहे है जहां हाई-एंड परफॉर्मेंस,बेहतरीन फीचर्स से लैस नया लैपटॉप आपको 5 हजार से भी कम कीमत में उपलब्ध हो सकता(ASUS-Chromebook-Celeron-Dual-Core-available-at-Rs-4490-on-Flipkart)है।
इस वेबसाइठ का नाम है-Flipkart
यहां उपलब्ध सस्ते लैपटॉप को स्कूल,कॉलेज छात्र और बेसिक कामों वाले प्रोफेशनल्स आराम से इस्तेमाल कर सकते है।
चलिए बताते है इसके फीचर्स,उपलब्धता और कीमत के बारे में।
ASUS Chromebook Celeron Dual Core लैपटॉप यहां है सस्ते में
दरअसल, आसुस क्रोमबुक सेलेरोन डुअल कोर लैपटॉप पर आपको ई-रिटेलर साइट फ्लिपकार्ट शानदार ऑफर दे रही है।
ASUS Chromebook Celeron Dual Core की कीमत 22,990 रुपये है, लेकिन 17 फीसदी डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस आपको 18,990 रुपये में मिल रही है।
जहां तक बात है बैंक ऑफर की तो Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक आपको मिल सकता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि अरे,इसकी कीमत तो 19,000 के लगभग है फिर कम कैसे होगी। तो चलिए बताते है।
दरअसल,फ्लिपकार्ट(Flipkart)पर एक्सचेंज ऑफर की बदौलत पुराना या मौजूदा लैपटॉप एक्सचेंज करने पर 14,500 रुपये तक की सेविंग हो सकती है।
वैसे, ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज में दिए जाने वाले लैपटॉप की कंडीशन और मॉडल पर ऑफर का पूरा लाभ निर्भर करता है।
अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता हो,इस लैपटॉप की कीमत कम होकर 4,490 रुपये हो सकती(ASUS-Chromebook-Celeron-Dual-Core-available-at-Rs-4490-on-Flipkart)है।
ASUS Chromebook Celeron Dual Core के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
आसुस क्रोमबुक सेलेरोन डुअल कोर लैपटॉप के जहां तक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात है तो इसमें 11.6 इंच का HD, LCD डिस्प्ले है,जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है।
इसमें स्टोरेज के लिए 4 GB/64 GB EMMC दी गई है।
आसुस का यह लैपटॉप Chrome OS पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 3-cell Li-ion की बैटरी है जो कि एक बार चार्ज होकर 13 घंटे तक चल सकती है।
ASUS-Chromebook-Celeron-Dual-Core-available-at-Rs-4490-on-Flipkart