best -air-purifier-in-India-for-home-office-gives-fresh-air-kill-virus
वायु प्रदुषण(Air Pollution)और कोरोनावायरस(Coronavirus)की दोहरी मार आज के समय में हर कोई झेल रहा है।
इतना ही नहीं, विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली वर्ष 2021 में विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी वाले शहरों की लिस्ट में PM2.5 के साथ टॉप पर है।
इतना ही नहीं,टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के चार शहर है। यह रिपोर्ट स्विट्जरलैंड की संस्था IQAir ने विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के मानकों के आधार पर तैयार की है।
भारत केवल सर्वाधिक प्रदूषित देशों में ही नहीं है बल्कि अस्वच्छता और महामारी की मार भी झेल रहा है।
ऐसे में जरुरी है कि आपके घर और ऑफिस में आपको न केवल स्वच्छ हवा मिले बल्कि वायरस का खात्मा भी हो जाएं।
यूं तो यह मिले-जुले प्रयास से ही संभव है लेकिन आप कम से कम अपने परिवार और ऑफिस के लिए अपने स्तर पर प्रयास एयर प्यूरीफायर लगवाकर कर सकते है।
Delhi Pollution-दिल्ली के स्कूल अगले आदेश तक एक बार फिर बंद
स्वस्छ हवा का स्तर लगातार गिरने और वायरस का स्तर लगातार फिर से बढ़ने के कारण साफ हवा में सांस लेना दिक्कतभरा हो गया है।
ऐसे में बाजार में काफी सारे एयर प्यूरीफायर मिल रहे(best -air-purifier-in-India-for-home-office-gives-fresh-air-kill-virus)है,
जो न केवल आपके घर और ऑफिस की हवा को स्वच्छ कर सकते है बल्कि कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया से आपको छुटकारा दिला सकते है।
चलिए बताते है भारतीय बाजार में उपलब्ध इन एयर प्यूरिफायर की कीमतों और फीचर्स के बारे में विस्तार से:
best -air-purifier-in-India-for-home-office-gives-fresh-air-kill-virus:
Dyson Hot and Cool Air Purifier
स्वस्छ हवा और ठंडी व गर्म हवा के लिए डायसन कंपनी का यह एयर प्यूरीफायर बहुत उपयोगी है। यह एयर प्यूरीफायर न केवल आपको स्वस्छ हवा देता है बल्कि आपकी जरुरत के हिसाब से हवा को गर्म और ठंडा भी कर देता है।
इस गर्मी अगर आप फैन के साथ एयर प्यूरीफायर(Air Purifier)भी चाहते हैं तो यह दोनों का काम करेगा। यानी आप इससे ठंडी और साफ हवा में सांस ले सकते हैं।
इसके साथ एक रिमोट कंट्रोल आता है जिससे आप इसे दूर से भी कंट्रोल कर सकते हो।
साथ ही इस प्यूरीफायर को आप एप के माध्यम से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी फीचर दिया गया है। इसके माध्यम से आप एलेक्सा9(Alexa), सीरी(Siri) या गूगल वॉयस असिस्टेंट(Google Voice assistant) की हेल्प से कोई भी कमांड देकर इसे ऑपरेट कर सकते हैं।
इस बार गर्मियों में नहीं आएगा लंबा बिजली का बिल,जो AC चलाओंगे इस तरह से
Dyson Hot and Cool Air Purifier के मुख्य फीचर्स
best -air-purifier-in-India-for-home-office-gives-fresh-air-kill-virus:
Waoo! मात्र 138 रुपये में मिल रहा ये Mini AC या Portable AC,बर्फ सी देता है कूलिंग
O2 Cure REME LED
यदि आप पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर की तलाश में हैं तो O2 Cure कंपनी का REME-LED एयर प्यूरीफायर आपकी पसंद बन सकता है।
कंपनी का दावा है कि यह हवा साफ (Fresh Air)करने के साथ-साथ कोरोनावायरस(Coronavirus) को भी खत्म करता है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका साइज और वजन है। करीब 400 ग्राम के इस एयर प्यूरीफायर को आप अपने पिट्ठू बैग में भी ले जा सकते हैं।
इसका साइज छोटा होने से आप इसे अपनी कार, ऑफिस केबिन या स्टडी रूम आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
O2 Cure REME-LED एयर प्यूरीफायर के मुख्य फीचर्स
– इस एयर प्यूरीफायर में अल्ट्रा वायलट (UV) लाइट दी गई है जो हवा में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को मार देती है। साथ ही यह हवा में मौजूद दुर्गंध को भी खत्म करता है।
– यह पॉजिटिव और नेगेटिव आयन रिलीज करता है जो हवा में मौजूद PM 2.5 कणों को फिल्टर कर देता है।
– इसमें वॉशेबल फिल्टर लगे हैं यानी आप इन फिल्टर को धोकर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।
– इस एयर प्यूरीफायर में RGF की सबसे एडवांस और पेटेंटेड टेक्नॉलजी REME-LED का इस्तेमाल किया गया है। इसकी सहायता से यह प्यूरीफायर हवा में मौजूद एलर्जी पैदा करते वाले तत्व, PM स्तर, गंध, कोरोना वायरस, बैक्टीरिया आदि को खत्म कर देता है।
ओ 2 क्योर रीमी एलईडी एयर प्यूरीफायर कीमत: 19,796 रुपये
best -air-purifier-in-India-for-home-office-gives-fresh-air-kill-virus:
घर बैठे पाएं मात्र 829 रुपये में ये बेहद सस्ता Mini AC,गर्मी को करेगा दूर,रखेगा Cool
Philips 3 in 1 Air Purifier
घर की हवा को साफ(Fresh air at home) करने के मामले में Philips 2000 सीरीज का 3 in 1 एयर प्यूरीफायर भी किसी से कम नहीं है।
कंपनी का दावा है कि यह प्यूरीफायर हवा से 99.95 प्रतिशत कणों को दूर कर सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें हीटिंग ही भी फीचर दिया गया है यानी आप एक ही समय में अपने घर को न केवल पलूशन, वायरस(Virus) और बैक्टीरिया से बचा सकते हैं बल्कि कमरे को गर्म भी कर सकते हैं।
अब इमरजेंसी में घर बैठे बुक करा सकेंगे कंफर्म Tatkal टिकट, IRCTC ने लॉन्च किया Confirm tatkal एप
Philips 3 in 1 के मुख्य फीचर्स
– इस एयर प्यूरीफायर में तीन-लेयर HEPA फिल्ट्रेशन सिस्टम दिया गया है जो हवा को काफी हद तक साफ कर देता है।
– इसमें भी फैन और हीटर का फीचर दिया हुआ है यानी गर्मियों में ठंडी हवा और सर्दियों में गर्म हवा का लुत्फ उठा सकते हैं।
– इसमें एक LED पैनल दिया है जो टेम्परेचर, एयर क्वाॅलिटी, PM 2.5 आदि की जानकारी देता है।
– इसमें 3 लेवल हीट सेटिंग और 3 लेवल ही फैन की सेटिंग है यानी टेम्परेचर और जरूरत के मुताबिक सेटिंग को एडजस्ट कर सकते हैं। साथ ही यह 350 डिग्री एंगल पर घूमता है जिससे हवा हर तरफ आती है।
– इस प्यूरीफायर में एक्टिव कार्बन फिल्टर भी लगे हैं। ऑटो ऑफ, सेफ्टी के लिए चाइल्ड लॉक और स्लीप मोड का फीचर भी दिया है।
कीमत: 32,995 रुपये
best -air-purifier-in-India-for-home-office-gives-fresh-air-kill-virus
(इनपुट एजेंसी से)