breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

जल्दी करें बचा है एक दिन!यहां से बेहद सस्ते में खरीदें Samsung का 48MP कैमरा,6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

यानि आपके पास यह लास्ट मौका है जब आप अपना पुराना,खराब फोन चेंज करके नया हाई-एंड फीचर्स से लैस स्मार्टफोन बेहद सस्ते में खरीद सकते है।अगर आप नया फोन खरीदने का मन बना ही चुके है तो यहां पर आपको सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज का बजट स्मार्टफोन(Budget smartphone)और भी सस्ते में मिल रहा है।

Buy-Budget-Samsung-Galaxy-M12-smartphone-at-huge-discount

नई दिल्ली:अगर आप भी काफी समय से एक नया,बेहतर स्पेसिफिकेशन से लैस लेकिन सस्ता स्मार्टफोन(Smartphone)खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है।

इन दिनों अमेज़न स्मार्टफोन अपग्रेड सेल(Amazon-Smartphone-upgrade-sale) चल रही है,जिसमें आप ब्रैंडेड स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट में आसानी से खरीद सकते है।

कई डील्स पर आपको कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। अमेजन पर यह सेल चार दिनों के लिए रखी गई है और इसका आखिरी दिन 13 सितंबर है।

यानि आपके पास यह लास्ट मौका है जब आप अपना पुराना,खराब फोन चेंज करके नया हाई-एंड फीचर्स से लैस स्मार्टफोन बेहद सस्ते में खरीद सकते है।

अगर आप नया फोन खरीदने का मन बना ही चुके है तो यहां पर आपको सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज का बजट स्मार्टफोन(Budget smartphone)और भी सस्ते में मिल रहा है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन का नाम है-सैमसंग गैलेक्सी M12(Samsung Galaxy M12). इस फोन पर अमेजन सेल में काफी अच्छी और किफायती डील मिल(Buy-Budget-Samsung-Galaxy-M12-smartphone-at-huge-discount) रही है।

6000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाला Samsung Galaxy M31sआ रहा है धूम मचाने

Samsung Galaxy M12 पर मिलने वाली डील 

Buy-Budget-Samsung-Galaxy-M12-smartphone-at-huge-discount

सैमसंग गैलेक्सी M12 की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये,लेकिन सेल में ऑफर हुई डील के तहत यह फोन आपको महज 10,249 रुपये(Samsung-Galaxy-M12-smartphone-price)में मिल जाएगा।

सेल अमेज़न पर चल रही है.

कंपनी ने इस डिवाइस को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है-3GB रैम और 32GB स्टोरेज, 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज,जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

इतना ही नहीं,अमेजन स्मार्टफोन अपग्रेड सेल में इस स्मार्टफोन की डील पर आपको SBI बैंक का डिस्काउंट ऑफर भी मिल(Buy-Budget-Samsung-Galaxy-M12-smartphone-at-huge-discount) रहा है।

Samsung Galaxy M12स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 6000mAh की बैटरी,इनफिनिटी V-कट डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा उपलब्ध है।

Samsung ने Apple और Google के सामने फोल्डेबल Display के नमूने पेश किये

 

चलिए बताते है सैमसंग के इस स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स,जो इस कीमत में बहुत हाई-एंड फीचर्स वाले है।

Samsung-Galaxy-M12-smartphone-specifications

सैमसंग गैलेक्सी एम12 में इनफिनिटी V-कट डिस्प्ले 6.5 इंच की HD+ से लैस है,स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है।

 डुअल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन  एंड्रॉयड OS पर बेस्ड One UI Core पर आधारित है।

इस स्मार्टफोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। यूजर्स इसे तीन कलर्स में खरीद  सकते है- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट।

इस डिवाइस में Exynos 850 प्रोसेसर है।

क्या आप बच्चा भी दिनभर चलाता है मोबाइल?खतरनाक है ये,ऐसे करे कंट्रोल

 

बजट कीमत में 48 मेगापिक्सल कैमरा

सैमसंग का यह फोन न केवल आपको बजट कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन्स देता है बल्कि इस कीमत में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है,

जोकि 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ , 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है

और तीसरा और चौथा लेंस 2MP का डेफ्थ सेंसर, मैक्रो लैंस उपलब्ध होता है। इस डिवाइस में  8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

जहां तक बैटरी की बात है तो Samsung Galaxy M12 में विशालकाय 6000mAh की बैटरी दी गई है।जोकि 58 घंटे का बैकअप 4G नेटवर्क पर देती है।

साथ ही कनेक्टिविटी(Connectivity) के लिए इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर(Fingerprint), 4जी एलटीई (4G LTE), Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, यूएसबी(USB)टाइप-सी पोर्ट और 3.5MM का हेडफोन जैक उपलब्ध है।

 

Buy-Budget-Samsung-Galaxy-M12-smartphone-at-huge-discount

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button