मुंबई (समयधारा):Jio AI Cloud offers free 100GB Storage-भारतीय यूजर्स के लिए रिलायंस जियो(Reliance Jio)एकदम फाड़ू ऑफर ला रहा है।
मुकेश अंबानी ने अभी हाल में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Reliance Industries Limited)के 47वें एनुअल जनरल मीटिंग 2024(Reliance AGM 2024)में घोषणा की है कि यूजर्स को जियो एआई क्लाउड स्टोरेज के वेलकम ऑफर के तहत इस दिवाली से 100जीबी तक क्लाउड स्टोरेज फ्री(Jio AI Cloud offers free 100GB Storage)मिलेगा।
मुकेश अंबानी की इस घोषणा से टेक जॉयंट्स गूगल(Google)और एप्पल(Apple)के पसीने छूट गए है।
भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और वर्ल्ड बिलेनियर की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani)अपनी कंपनी रिलायंस जियो के तहत हमेशा नए-नए ऑफर और स्कीम्स यूजर्स के लिए लाते रहे है, लेकिन इस बार उन्होंंने सीधे-सीधे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) सेक्टर में अपनी धमक से गूगल और एप्पल की टेंशन बढ़ा दी है जोकि सालों से इस सेक्टर में एकछत्र राज कर रहे है।
आपको बता दें कि वर्तमान में गूगल यूजर्स को महज 15 जीबी तक फ्री गूगल क्लाउड स्टोरेज यानि गूगल ड्राइव(Google Drive)में स्पेस देता है और उससे ज्यादा होने पर उनसे चार्ज वसूलता है,
लेकिन अब देसी बिजनेसमैन ने विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन कंपनी Google को सीधे-सीधे चैलेंज कर दिया है।
जियो एआई क्लाउड स्टोरेज वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर किया जा रहा है।
इसका लाभ यूजर्स आगामी दिवाली(Diwali 2024)से उठा सकेंगे।
ऐसा होने से भारतीय यूजर्स गूगल ड्राइव के क्लाउड स्टोरेज के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देने से बचेंगे और आराम से 100GB तक फ्री में जियो क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करना पसंद(Jio AI Cloud offers free 100GB Storage)करेंगे।
इससे गूगल को अच्छा-खासा नुकसान होने वाला है।
एक्सपर्ट्स इसे मुकेश अंबानी का मास्टरस्ट्रोक बता रहे है जो एक ही झटके में गूगल और एप्पल के क्लाउड स्टोरेज बिजनेस को मंदा करने के लिए काफी है।
सोशल मीडिया के इस वर्ल्ड में ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज की यूजर्स को कितनी जरूरत है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है
कि मौजूदा वक्त में स्मार्टफोन कंपनियां 512 जीबी से लेकर 1TB तक स्टोरेज वाले स्मार्ट डिवाइस बाजार में उतार रही है और इससे आगे के लिए स्मार्टफोन यूजर्स से खूब पैसा चार्ज के रूप में वसूला जाता है।
लेकिन अब जियो ने मोबाइल यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज फ्री(Jio AI Cloud offers free 100GB Storage)में देने का ऐलान किया है। ऐसे में आपको ज्यादा स्टोरेज वाले महंगे फोन्स को नहीं खरीदना पड़ेगा।
मोबाइल यूजर्स जियो के फ्री 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज में फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट कुछ भी स्टोर कर पाएंगे।
यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में दी गई।
इस सालाना बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries)के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया जियो की तरफ से फ्री में 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा।
इसके लिए कंपनी किसी तरह कोई चार्ज नहीं करेगी। इसके अलावा जियो ब्रेन जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
कंपनी “एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन” की थीम पर इसे लॉन्च करेगी।
जियो फ्री 100GB क्लाउड स्टोरेज ने गूगल-एप्पल का खेल बिगाड़ा
मार्केट में जियो के आने के कंपीटीशन काफी ज्यादा बढ़ गया है। गूगल वन में 100 जीबी खरीदने के लिए 130 रुपए का भुगतान करना होता है l
जबकि एप्पल iCloud(Apple iCloud) में 50GB के लिए 75 रुपए का भुगतान करना होता है।
इससे Ola और MapMyIndia जैसी कंपनियों को भी बल मिलेगा क्योंकि वह भी Amazon Web Service, Microsoft Azure से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
ऐसे में मुकेश अंबानी के क्लाउड सर्विस लाने के फैसले को मास्टरस्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जियो के इस फैसले से बहुत सारे यूजर्स को फायदा होने वाला है।
क्योंकि अभी तक किसी भारतीय कंपनी की तरफ से ऐसी सर्विस नहीं दी जा रही थी।
अब अगर किसी को 100 जीबी तक फ्री क्लाउड स्टोरेज दी जाएगी(Jio AI Cloud offers free 100GB Storage)तो यूजर्स इसका बहुत ज्यादा यूज करेंगे
और हो सकता है कि जियो की पेड सर्विस भी काफी सस्ती हो इससे भी गूगल और ऐपल को ये सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि वह भारत में अपने दबदबे को कायम कैसे रखें।
(इनपुट एजेंसियों से भी)
Jio AI Cloud offers free 100GB Storage