breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

50MP,8MP,2MP तीन रियर कैमरा वाला महंगा Motorola G62 5G स्मार्टफोन महज 999 रुपये में,इस शानदार ऑफर से मची लूट

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में महंगा,हाई-एंड फीचर्स से लैस स्मार्टफोन बेहद सस्ते में खरीदना चाहते है तो Motorola G62 5G आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

MOTOROLA-G62-5G-smartphone-available-at-Rs-999-with-exchange-discount-offer

फेस्टिव सीजन शुरु होने ही वाला है। ऐसे में सभी ई-कॉमर्स साइट एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर्स के साथ ग्राहकों लुभाने की तैयारी में जुट गई है।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में महंगा,हाई-एंड फीचर्स से लैस स्मार्टफोन(Smartphone)बेहद सस्ते में खरीदना चाहते है तो Motorola G62 5G आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

Motorola का 25,000हजार की कीमत वाला यह प्रीमियम फोन आपको महज 999रुपये में मिल सकता है वो भी एक्सचेंज ऑफर के(MOTOROLA-G62-5G-smartphone-available-at-Rs-999-with-exchange-discount-offer) साथ।

कैसे?चलिए बताते है।लेकिन उससे पहले जान लेते है कि आखिर इसकी खासियत क्या है।

मोटोरोला जी62 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। पहला 50 मेगापिक्सल का, दूसरा 8MP का और तीसरा और 2MP का।

इतना ही नहीं इसके फ्रंंट पैनल पर मौजूद 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी को शानदार बना देता है। साथ इसमें उपलब्ध 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले गेमिंग,वीडियोज और सर्फिंग को कूल एक्सपीरियंस देता है।

Motorola G62 5G में जहां तक बैटरी की बात है तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है। 

Motorola का यह रफ एंड टफ स्मार्टफोन साबुन-पानी से धो सकते है,जल्द हो रहा लॉन्च

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

MOTOROLA G62 5G पर फाड़ू एक्सचेंज ऑफर

फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई-रिटेलर फ्लिपकार्ट(Flipkart)ने अभी हाल ही में The Big Billion Days सेल की घोषणा की है।

इस सेल में आपको मोटोरोला जी62 5जी पर आपको कुछ बैंक ऑफर मिल रहे(MOTOROLA-G62-5G-smartphone-available-at-Rs-999-with-exchange-discount-offer)है।

इस फोन की खरीद पर Axis Bank और ICICI Bank कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10फीसदी तक की सेविंग कर सकते हैं।
 

Motorola G62 5G स्मार्टफोन के128GB स्टोरेज और 8GB रैम वाले वेरिएंट के दाम 24,999 रुपये है,लेकिन इसे 20 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता(MOTOROLA-G62-5G-smartphone-available-at-Rs-999-with-exchange-discount-offer)है।

बाप रे बाप..! SAMSUNG लाया “200MP” कैमरा वाला महाशक्तिशाली स्मार्ट फोन

जहां तक बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत तक कैशैबक मिल सकता है। वहीं फ्लिपकार्ट पे लेटर के जरिए भुगतान पर 1 हजार रुपये का गिफ्ट मिल सकता है।

एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 19,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Motorola G62 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Motorola G62 5G में 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है।

स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।

कैमरा की बात की जाए तो 50MP का पहला कैमरा, 8MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया (MOTOROLA-G62-5G-smartphone-available-at-Rs-999-with-exchange-discount-offer)है।

वहीं 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें 5000mAh की लिथियन बैटरी दी गई है।

प्रोसेसर की बात की जाए तो यह Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है।

 

 

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP के रियर डुअल कैमरा सेटअप से लैस,जानें सबकुछ

 

 

 

 

MOTOROLA-G62-5G-smartphone-available-at-Rs-999-with-exchange-discount-offer

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button