Nothing Phone (2)में होगा दमदार स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर,खुद CEO कार्ल पेई ने दिया अपडेट
जल्दी ही नथिंग फोन (2) भारत सहित अन्य मार्केट में उतारा जाएगा। वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट(Nothing Phone 2 launch date)का खुलासा नहीं किया है। हालांकि नथिंग के सीईओ कार्ल पेई(CEO Carl Pei)ने Nothing Phone 2 के एक प्रमुख फीचर को लेकर जरुर बडा अपडेट दे दिया है।
Nothing-Phone-(2)-powered-by-Snapdragon-8+Gen-1
बीते वर्ष नथिंग फोन(1) (Nothing Phone 1) की लॉन्चिंग ने बहुत सुर्खियां बटोरी थी और अब कंपनी ने इसका सक्सेसर Nothing Phone 2 लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।
जल्दी ही नथिंग फोन (2) भारत सहित अन्य मार्केट में उतारा जाएगा। वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट(Nothing Phone 2 launch date)का खुलासा नहीं किया है।
हालांकि नथिंग के सीईओ कार्ल पेई(CEO Carl Pei)ने Nothing Phone 2 के एक प्रमुख फीचर को लेकर जरुर बडा अपडेट दे दिया है।
उन्होंने बताया है कि नथिंग फोन (2) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट को सपोर्ट करेगा और यह दमदार स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 से संचालित(Nothing-Phone-(2)-powered-by-Snapdragon-8+Gen-1) होगा।
Confirmed!
Nothing Phone (2) will be powered by Snapdragon 8+ Gen 1 processor#nothingphone2 @nothing @getpeid @Snapdragon https://t.co/Wncjk7bmpI pic.twitter.com/jtXga9w2Yj
— Faiyaz Shaikh (@faiyaz_rshaikh) May 18, 2023
Nothing Phone 2 में होगा पावरफुल प्रोसेसर
मार्केट में नथिंग फोन 2 के प्रोसेसर को लेकर तरह-तरह की अफवाहें गर्म थी लेकिन अब कंपनी के सीईओ ने खुद इसके प्रोसेसर को लेकर बड़ा अपडेट दिया हैकि कि Nothing Phone 2 में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट (Nothing-Phone-(2)-powered-by-Snapdragon-8+Gen-1)मिलेगा,जिसपर सभी एप्स तकरीबन दोगुनी तेजी से खुलेंगे।
यानि फोन की परफॉर्मेंस बेमिसाल होगी।
There has been a lot of discussion ever since we announced that Phone (2) will have a Snapdragon 8 Series chipset. Well here's some news – it’s going to be the premium-tier powerhouse Snapdragon 8+ Gen 1. A clear upgrade from Phone (1). Let’s talk about the key differences👇 pic.twitter.com/l5NwCxDAVa
— Carl Pei (@getpeid) May 18, 2023
आपको बता दें कि इससे पूर्व Nothing Phone 1में Snapdragon 778G प्रोसेसर था जोकि एप्स या गेमिंग में स्लो था।
हालांकि अब नथिंग फोन (2) का नया प्रोसेसर न केवल फास्ट परफॉर्मेंस देगा बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को भी एक्सीलेंट कर देगा।
कार्ल पेई ने इसके फीचर्स का खुलासा करते हुए कई ट्वीट्स किए और कहा कि इस नए सक्सेसर में शानदार कैमरा क्वालिटी,लंबी बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस उपलब्ध होगी।
बाप रे बाप..! SAMSUNG लाया “200MP” कैमरा वाला महाशक्तिशाली स्मार्ट फोन
नथिंग फोन (2) के प्रमुख फीचर
नथिंग फोन (2) क्वालकॉम के टॉप-एंड स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC का इस्तेमाल करेगा, जो 2022 में कई फ्लैगशिप फोन को शक्ति प्रदान(Nothing-Phone-(2)-powered-by-Snapdragon-8+Gen-1)करेगा।
Carl Pei officially announced that Nothing Phone (2) will run Snapdragon 8+ Gen 1!
Some of the improvements compared to Phone (1):
• Opening apps is 2x faster
• 80% overall performance improvement
• Battery life, network connectivity, camera capabilities, and more
• 4K Video… pic.twitter.com/5qMDUZNM7a— Alvin (@sondesix) May 18, 2023
पेई ने दावा किया कि नया 5G फोन नथिंग फोन (1) की तुलना में 80 फीसदी तेज प्रदर्शन की पेशकश करेगा।
यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि पुराना फोन एक मिड-रेंज चिपसेट का उपयोग करता है और आने वाला नथिंग फोन एक फ्लैगशिप चिप पैक होगा, इसलिए लोगों को प्रदर्शन के मामले में एक बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।
नथिंग फोन (2) की भारत में कीमत 40,000 रुपये से कम होने की संभावना
नथिंग फोन 2 में हाई एंड चिप के इस्तेमाल का एक मतलब यह है भी है कि इस डिवाइस की कीमत अपने सक्सेसर यानि पूर्ववर्ती से काफी ज्यादा होने वाली है।
ध्यान दें कि नथिंग फोन (1) भारत में 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
तो ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नथिंग फोन (2) की भारत में कीमत(Nothing Phone 2 price in India) 40,000 रुपये से कम हो सकती है।यह 30fps पर रॉ एचडीआर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी उन्नत सुविधाएँ प्रदान करेगा।
जहां वनप्लस 11आर और पिक्सल 7ए (बैंक ऑफर के साथ कम कीमत) जैसे प्रीमियम फोन भी उपलब्ध हैं।
यह ध्यान देने योग्य है कि दोनों 5G फोन हुड के नीचे एक फ्लैगशिप चिप पेश करते हैं और वनप्लस फोन में समान स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC(Nothing-Phone-(2)-powered-by-Snapdragon-8+Gen-1) है।
बेहद सस्ते में मिल रहा iPhone 12,यहां मिल रहा भारी डिस्काउंट,फाडू डील