
नई दिल्ली: Reliance Jio 129 recharge plan is cheapest now- रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है। कंपनी ने रिलायंस जियो के 129 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अब सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान (Reliance Jio cheapest prepaid plan) बना दिया है।
क्योंकि अब कंपनी ने 98 रुपये वाले रिलांयस जियो प्लान (Rs. 98 plan Reliance Jio Plan close)को बंद कर दिया है।
नतीजतन अब जियो यूजर्स को अपनी टेलिकॉम सेवाएं जारी रखने के लिए कम से कम अपनी जेब से 129 रुपये खर्च करके रिचार्ज तो करना ही पड़ेगा।
गौरतलब है कि Jio का यह नया सस्ता प्लान पुराने 98 रुपये वाले रिचार्ज प्लान से 31 रुपये महंगा है।
चलिए बताते है 129 रुपये वाले इस प्लान की पूरी डिटेल्स Reliance Jio 129 recharge plan is cheapest now
Reliance Jio का 129 रुपये वाला Prepaid रिचार्ज प्लान- Reliance Jio का 129 वाले रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिन की है।
इसमें Jio से Jio नेटवर्क पर ग्राहक अनलिमिटेड कॉल (Unlimited) कर सकते है।
दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए ग्राहक को 1,000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं।
इस प्लान में ग्राहक को टोटल डाटा 2GB मिलता है। साथ में 300 SMS और Jio Apps का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
Reliance Jio 98 रुपये वाले प्लान में क्या था फायदा
98 वाले रिचार्ज प्लान को कंपनी ने जियो वेबसाइट और एप दोनों जगह से हटा दिया है। इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को Jio से Jio पर फ्री कॉलिंग सुविधा, 2GB डाटा और 300SMS उपलब्ध थे।
अगर यूजर दूसरे नेटवर्क पर कॉल करता था तो कॉल में 6 पैसे प्रति मिनट का IUC चार्ज लगता था।
इस रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिन की थी। इस प्लान के बंद होने से अब कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्रीपेड प्लान 129 रुपये का हो गया है।
ग्राहक Airtel और Vodafone के 98 वाले रिचार्ज प्लान को करें चेक

Airtel और Vodafone के 98 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को भी ग्राहक चेक कर सकते है। दोनों कंपनियों ने हाल ही में इसमें बदलाव किया है।
दोनों कंपनियों के इस 98 रुपये वाले रिचार्ज प्लान (recharge plan) में 12 जीबी डाटा 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है।
इस प्लान में कोई कॉलिंग एसएमएस की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
Reliance Jio 129 recharge plan is cheapest now