Reliance Jio 5G नेटवर्क दिवाली तक हो जाएगा शुरु,किफायती दाम में मिलेगी 5G की क्वालिटी इंटरनेट स्पीड

जियो यूजर्स को बेस्ट 5G एक्सपीरियंस देने के लिए लेटेस्ट स्टैंड अलोन 5G ऑफर करने वाला है। स्टैंड अलोन 5G के साथ जियो लो लेटेंसी, मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेश, 5G वॉइस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग के साथ मेटावर्स जैसी पावरफुल सर्विस देने वाला है।

जियो 5जी नेटवर्क दिवाली तक हो जाएगा शुरू

Reliance-Jio-5G-network-rollout-by-Diwali-and-service-will-start-across-in-India-by-Dec- 2023

जियो(Jio) यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। रिलायंस (Reliance)इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani)ने आज घोषणा की है कि देश में जियो 5जी नेववर्क इस दिवाली तक शुरु हो जाएगा और पूरे भारत में दिसंबर 2023 तक इसकी सर्विस यूजर्स को मिलने (Reliance-Jio-5G-network-rollout-by-Diwali-and-service-will-start-across-in-India-by-Dec-2023)लगेगी।

मुकेश अंबानी का कहना है कि  5G नेटवर्क(Reliance-Jio-5G-network)पर यूजर्स को और भी बेहतरीन और तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

पूरे भारत में दिसंबर 2023 तक शुरू होगी जियो 5जी सर्विस

आज,सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं वार्षिक जनरल मीटिंग (45th Annual General Meeting of Reliance Industries Limited)में मुकेश अंबानी ने नई 5G सर्विस के लॉन्च(Jio 5G service launch date)के विषय में यह बड़ा एलान किया है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल दिवाली में जियो 5G (Jio 5G)सर्विसेज की शुरुआत हो जाएगी।

शुरुआत में कंपनी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नै में जियो 5G (Reliance Jio)सर्विस को शुरू करेगी।

कंपनी दिसंबर 2023 तक पूरे देश में जियो 5G इंटरनेट सर्विस को शुरू करने का टारगेट लेकर चल रही (Reliance-Jio-5G-network-rollout-by-Diwali-and-service-will-start-across-in-India-by-Dec- 2023)है।

जियो 5G दुनिया का सबसे हाई-टेक 5G नेटवर्क है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 5G शानदार क्वॉलिटी की इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा और वह भी बेहद किफायती दाम में।

जियो 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा एडवांस 5G नेटवर्क होगा। इंडस्ट्री की दूसरे ऑपरेटर नॉन-स्टैंड अलोन 5G डिप्लॉय कर रहे हैं।

वहीं, जियो यूजर्स को बेस्ट 5G एक्सपीरियंस देने के लिए लेटेस्ट स्टैंड अलोन 5G ऑफर करने वाला है।

स्टैंड अलोन 5G के साथ जियो लो लेटेंसी, मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेश, 5G वॉइस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग के साथ मेटावर्स जैसी पावरफुल सर्विस देने वाला(Reliance-Jio-5G-network-rollout-by-Diwali-and-service-will-start-across-in-India-by-Dec- 2023)है।

इस इवेंट में यूजर्स और शेयर होल्डर्स को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो 5G को True 5G बताया।

जियो के पास सबसे बड़ा और सबसे सटीक 5G स्पेक्ट्रम का मिक्स है।

3500MHz मिड-बैंड फ्रीक्वेंसी, 26Hz मिली मीटर वेवबैंड और 700MHz लो-बैंड स्पेक्ट्रम के साथ कंपनी शानदार नेटवर्क कवरेज ऑफर करने वाली है।

इंडस्ट्री में केवल जियो ही ऐसा ऑपरेटर है, जिसके पास 700MHz का स्पेक्ट्रम है। यह स्पेक्ट्रम डीप इनडोर कवरेज के लिए काफी जरूरी होता है।

यह भी पढ़े:

 

 

अनवॉन्टेड कॉल्स और मैसेज से पाना है छुटकारा? सेकेंड्स में एक्टिवेट करें DND मोड

 

 

महंगाई भूल जाओ,इस बेहद सस्ते Mini AC से सिर्फ 138 रुपये में बर्फ सी ठंडक पाओ

 

Reliance-Jio-5G-network-rollout-by-Diwali-and-service-will-start-across-in-India-by-Dec- 2023
Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l