टेक न्यूजbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Mobile की दुनिया में सरकार कर रही है बड़ा धमाका, स्पैम-फेक कॉल वालों के लिए…!!

TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की नयी सुविधा Caller ID Feature जिसे Calling Name Presentation (CNAP) कहा जाएगा

TRAI-Caller-ID-Feature Calling-Name-Presentation True-Caller Mobile-New-Features

नयी दिल्ली (समयधारा) : TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की नयी सुविधा Caller ID Feature जिसे Calling Name Presentation (CNAP) कहा जाएगा 

उल्लेखनीय है कि सरकार  मोबाइल कॉलिंग में लगातार बदलाव करती रहती है।

इसी के तहत अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से नया फैसला लिया जा रहा है।

इसको लेकर ट्राई की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को भी कहा गया है। इसके बाद यूजर्स के लिए धोखा खाना भी मुश्किल होने वाला है।

क्योंकि अब फोन नंबर के साथ बहुत जल्द नाम भी नजर आएगा। एक प्रकार से ये फीचर ट्रू कॉलर की तरह काम करेगा।

स्पैम-फेक कॉल वालों के लिए यह नया फीचर मुश्किलें पैदा कर देगा l यूँ तो लगभग सभी मोबाइल में फैक कॉल के लिए ट्रू कॉलर जैसे कई एप्प्स है जो उन्हें पहले से ही यह फीचर्स देता है l

पर सरकार की तरफ से अगर टेलिकॉम कम्पनीयों जब यह फीचर देने लगेगी तो ग्राहकों को कोई अन्य एप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी l 

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को कहा है कि वह यूजर्स से इसको लेकर इजाजत ले लें।

एक बार इजाजत मिलने के बाद यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन पर नंबर के साथ नाम नजर आएगा।

यानी Unknown Caller होने की स्थिति में भी ऐसा ही होने वाला है। इसकी मदद से स्कैम होने के चांस भी काफी कम हो जाते हैं।

कोई भी स्कैम करने से पहले सोचेगा और आप भी सतर्क हो जाएगा।

TRAI-Caller-ID-Feature Calling-Name-Presentation True-Caller Mobile-New-Features


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button