हुर्रे..! Tinder Dating App यूजर्स के लिए खुशखबरी..!! अब बेफिक्र हो करो बातें.!!!
दोस्त हो या रिश्तेदार, जासूस हो या एक्सबॉयफ्रेंड अब नहीं देख पायेगा टिंडर पर आपकी प्रोफाइल अगर आप करेगें ऐसा.
tinder dating apps users can now avoid their relatives colleagues friends ex-boyfriend
नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना के दौरान सबसे बड़ी मुश्किल आई रिश्तेदारों दोस्तों से बचाकर Tinder पर अपनी प्रोफाइल को छुपाना l
डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) के यूजर्स को हमेशा इस बात की डर सताता रहता है कि
कहीं उनका सामना Dating App पर घर के किसी सदस्य, दोस्त, रिश्तेदार, colleagues या एक्स-ब्वॉयफ्रेंड से न हो जाए।
लेकिन अब आपकी इस मुश्किल को टिंडर ने समझा l
टिंडर (Tinder) डेटिंग अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपको डरने की जरूरत नहीं है।
दरअसल, Tinder ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है,
जिसकी मदद से आपको अब इस डेटिंग एप पर अपका कोई परिचित, दोस्त या रिश्तेदार नहीं देख पाएगा।
इसके लिए Tinder एक नया फीचर लेकर आया है, जिससे आप इस ऐप के बार जितने भी लोगों को जानते हैं, उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।
टिंडर ने कहा कि यह लोगों का पर्सनल स्पेस है।
लो अब चीन ने नकली सूर्य भी बना लिया…चीनी सूरज-असली सूरज से 10 गुना शक्तिशाली
यहां अगर आपको कजिन, दोस्ट या रिश्तेदार आपको देख लेता है तो आपको बारे में गलत धारणाएं बनाने लगता है।
अक्सर ऐसा होता था कि इस प्लेटफॉर्म पर जान-पहचान वाले लोग मिल जाते हैं,
tinder dating apps users can now avoid their relatives colleagues friends ex-boyfriend
क्योंकि आप नहीं जानते कि अगले पल किससे आप इस ऐप पर किससे कनेक्ट होने वाले हैं।
इसे देखते हुए टिंडर ने नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे यीजर अपने फोन के सभी कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक कर सकते हैं।
Tinder के Block Contacts फीचर से आप आसानी से अपने फोन में सेव किए गए सभी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक तक सकते हैं,
या जिसे चाहें उसे ब्लॉक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने डिवाइस का कॉन्टैक्ट लिस्ट टिंडर के साथ शेयर करना होता है।
आप जिसे ब्लॉक करना चाहते हैं, उस कॉन्टैक्ट नंबर पर सिलेक्ट करके आप उस यूजर को ब्लॉक कर सकते हैं,
जिससे वह टिंडर पर आपको नहीं देख पाएगा। इसमें खास बात यह कि आप जिसे ब्लॉक करेंगे उसके पास इसका नोटिफिकेशन भी नहीं जाएगा।