Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE-मंगलवार तड़के ट्विटर(Twitter)पर उस समय हलचल मच गई जब यूजर्स को यकायक ट्विटर के लोगो में बदलाव(Twitter logo change)देखने को मिला।
जी हां,ट्विटर के लोगो में अब नीली चिड़िया(Twitter logo Blue Bird)फुर्र हो चुकी है और अब इसकी जगह एक कुत्ता(Doge)दिखाई दे रहा(Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE)है।
पहले तो यूजर्स को लगा कि कहीं किसी ने ट्विटर हैक तो नहीं कर लिया। लेकिन फिर एलन मस्क(Elon Musk)के ट्वीट से सभी यूजर्स के बीच हलचल मच गई और इस बात के साफ संकेत मिलने शुरू हो गए कि ट्विटर का लोगो अब बदला हुआ दिख रहा है और अब लोगो में एक डॉग की फोटो दिख रही(Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE)है।
आलम यह है कि जैसे ही एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो एक कुत्ते की इमेज डॉगकॉइन के साथ(Elon-musk-updates-Dogecoin-as-logo)बदला,वैसे ही डॉगकॉइन क्रिप्टो(Dogecoin crypto)के दामों में महज आधे घंटे में ही बीस फीसदी की तेजी के साथ उछाल दर्ज हुआ।
बस फिर क्या था ट्विटर के लोगो में बदलाव देखकर यूजर्स ने हैशटैग #DOGE टॉप पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं, एलन मस्क ने 4 अप्रैल को 1 बजकर 47 मिनट पर ट्विट करके मीडिया के भी मजे लिए और कहा कि मेरी इच्छा है कि मीडिया मेरी चापलूसी करना बंद कर दें। अभी ये कुछ ज्यादा ही हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक शर्माते स्माइली को भी शेयर किया।
Twitter Logo में बदलाव के बारे में एलन मस्क ने खुद किया ट्वीट
देर रात जब एलन मस्क का ट्वीट आया तो समझ आया कि ट्विटर हैक नहीं हुआ है, बल्कि इसमें खुद ट्विटर(Twitter) के मालिक एलन मस्क का ही हाथ है।
मस्क ने एक फोटो शेयर की, जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था। और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस था, जिस पर नीली चिड़िया की फोटो (Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE)थी।
कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी फोटो है। मस्क की इस पोस्ट से लगता है कि उन्होंने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। अब ट्विटर पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता दिखेगा। मस्क ने कुछ ऐसी ही पोस्ट सोमवार तड़के भी की थी।
क्रिप्टो डॉगकॉइन में 20 फीसदी उछाल
ट्विटर द्वारा अपने वेबसाइट और मोबाइल ब्राउजर पर लोगो बदलने के बाद लोकप्रिय क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत सिर्फ आधे घंटे में 20 फीसदी उछल गई।
डॉगकॉइन को मेमेकॉइन भी कहा जाता है। एलन मस्क लंबे समय से डॉगकॉइन को प्रमोट करते रहे हैं। उनके ट्वीट्स ने इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत को काफी प्रभावित किया है।
एलन मस्क के फरवरी के ट्विट ने दिए थे संकेत
फरवरी में एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था। इस पोस्ट में एक डॉग सीईओ की कुर्सी पर बैठा हुआ था। इस डॉग का नाम फ्लोकी है। यह शीबा इनु नस्ल का कुत्ता है।
मस्क ने पोस्ट में लिखा था कि ट्विटर का नया सीईओ कमाल का है। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि यह दूसरे लोगों की तुलना में काफी अच्छा है।
ट्विटर का लोगो चेंज देखकर ट्विटर यूजर्स भी कहां चुप बैठने वाले(Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE)थे।
सभी ने आधी रात में ही एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स बनाकर एलन मस्क और ट्विटर लोगो में बदलाव के मजे लिए।
आप भी देखें कुछ मजेदार मीम्स जो ट्विटर पर वायरल है:
Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE
Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE