breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजसोशल मीडिया
Trending

Twitter Logo हो गया चेंज,आया कुत्ता,फुर्र हुई नीली चिड़िया,एलन मस्क के ट्वविट ने मचाई हलचल

जैसे ही एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो एक कुत्ते की इमेज डॉगकॉइन के साथ(Elon-musk-updates-Dogecoin-as-logo)बदला,वैसे ही डॉगकॉइन क्रिप्टो(Dogecoin crypto)के दामों में महज आधे घंटे में ही बीस फीसदी की तेजी के साथ उछाल दर्ज हुआ।

Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE-मंगलवार तड़के ट्विटर(Twitter)पर उस समय हलचल मच गई जब यूजर्स को यकायक ट्विटर के लोगो में बदलाव(Twitter logo change)देखने को मिला।

जी हां,ट्विटर के लोगो में अब नीली चिड़िया(Twitter logo Blue Bird)फुर्र हो चुकी है और अब इसकी जगह एक कुत्ता(Doge)दिखाई दे रहा(Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE)है।

पहले तो यूजर्स को लगा कि कहीं किसी ने ट्विटर हैक तो नहीं कर लिया। लेकिन फिर एलन मस्क(Elon Musk)के ट्वीट से सभी यूजर्स के बीच हलचल मच गई और इस बात के साफ संकेत मिलने शुरू हो गए कि ट्विटर का लोगो अब बदला हुआ दिख रहा है और अब लोगो में एक डॉग की फोटो दिख रही(Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE)है।

आलम यह है कि जैसे ही एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो एक कुत्ते की इमेज डॉगकॉइन के साथ(Elon-musk-updates-Dogecoin-as-logo)बदला,वैसे ही डॉगकॉइन क्रिप्टो(Dogecoin crypto)के दामों में महज आधे घंटे में ही बीस फीसदी की तेजी के साथ उछाल दर्ज हुआ।

ट्विटर लोगो(Twitter Logo)चेंज देखकर मंगलवार तड़के और सोमवार की मध्यरात्रि ट्विटर यूजर्स एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स बनाकर ट्वीट करने लगे और एक-दूसरे से पूछने लगे कि उन्हें ट्विटर प्रोफाइल पर अब नीली चिड़िया(Blue Bird)की जगह एक कुत्ता लोगो(DOGE LOGO)के रूप में दिख रहा है।

कहीं ट्विटर हैक तो नहीं हो गया। लेकिन जल्दी ही सभी की गलतफहमी दूर हो गई जब यूजर्स ने एलन मस्क का ट्वीट दिखा।

जिससे स्पष्ट संकेत मिल गया कि ट्वविटर के मालिक एलन मस्क ने ही खुद अब ट्विटर का लोगो बदलकर कुत्ता कर दिया(Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE)है।

बस फिर क्या था ट्विटर के लोगो में बदलाव देखकर यूजर्स ने हैशटैग #DOGE टॉप पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया।

इतना ही नहीं, एलन मस्क ने 4 अप्रैल को 1 बजकर 47 मिनट पर ट्विट करके मीडिया के भी मजे लिए और कहा कि मेरी इच्छा है कि मीडिया मेरी चापलूसी करना बंद कर दें। अभी ये कुछ ज्यादा ही हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक शर्माते स्माइली को भी शेयर किया।

Twitter के इस नए फीचर से YouTube का साम्राज्य खतरे में, जल्द होगा शुरू

 

Twitter Logo में बदलाव के बारे में एलन मस्क ने खुद किया ट्वीट

देर रात जब एलन मस्क का ट्वीट आया तो समझ आया कि ट्विटर हैक नहीं हुआ है, बल्कि इसमें खुद ट्विटर(Twitter) के मालिक एलन मस्क का ही हाथ है।

मस्क ने एक फोटो शेयर की, जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था। और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस था, जिस पर नीली चिड़िया की फोटो (Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE)थी।

कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी फोटो है। मस्क की इस पोस्ट से लगता है कि उन्होंने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। अब ट्विटर पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता दिखेगा। मस्क ने कुछ ऐसी ही पोस्ट सोमवार तड़के भी की थी।

https://twitter.com/BabyDogeCoin/status/1642956204459565067?s=20

Twitter ने भारत के गलत नक्शे को हटाया लेकिन केस दर्ज,ट्रेंड हुआ #TwitterBan

 

 

क्रिप्टो डॉगकॉइन में 20 फीसदी उछाल

ट्विटर द्वारा अपने वेबसाइट और मोबाइल ब्राउजर पर लोगो बदलने के बाद लोकप्रिय क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत सिर्फ आधे घंटे में 20 फीसदी उछल गई।

डॉगकॉइन को मेमेकॉइन भी कहा जाता है। एलन मस्क लंबे समय से डॉगकॉइन को प्रमोट करते रहे हैं। उनके ट्वीट्स ने इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत को काफी प्रभावित किया है।

Twitter हुआ अब एलन मस्क का,44 अरब डॉलर में डील फिक्स,एलन बोले-मेरी बुराई करने वाले भी बने रहें,चूंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है

 

 

एलन मस्क के फरवरी के ट्विट ने दिए थे संकेत

फरवरी में एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था। इस पोस्ट में एक डॉग सीईओ की कुर्सी पर बैठा हुआ था। इस डॉग का नाम फ्लोकी है। यह शीबा इनु नस्ल का कुत्ता है।

मस्क ने पोस्ट में लिखा था कि ट्विटर का नया सीईओ कमाल का है। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि यह दूसरे लोगों की तुलना में काफी अच्छा है।

ट्विटर का लोगो चेंज देखकर ट्विटर यूजर्स भी कहां चुप बैठने वाले(Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE)थे।

सभी ने आधी रात में ही एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स बनाकर एलन मस्क और ट्विटर लोगो में बदलाव के मजे लिए।

आप भी देखें कुछ मजेदार मीम्स जो ट्विटर पर वायरल है:

Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE

 

Twitter भारत सरकार के खिलाफ पहुंचा हाईकोर्ट,कहा-केंद्र के कॉन्टेंट ब्लॉक करने के आदेश मनमाने

 

Twitter-logo-is-changed-with-a-DOGE

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button