Twitter अब नहीं रहेगा फ्री,इस्तेमाल के लिए चुकाने पड़ेंगे पैसे-एलन मस्क का ट्वीट
जबसे ट्विटर को दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन एलन मस्क(Elon-Musk buy Twitter)ने खरीद लिया है और तब ही से यह कयास लगाएं जा रहे थे कि संभवत:ट्विटर अब सबके लिए फ्री न रहे।

Twitter-will-no-longer-be-free-you-will-have-to-pay-for-use-Elon-Musk
ट्विटर अब पहले की तरह फ्री नहीं (Twitter-will-no-longer-be-free)रहेगा। आने वाले समय में अब इसके इस्तेमाल के लिए आपको पैसे चुकाने(you-will-have-to-pay-for-use)पड़ेंगे।
ट्विटर(Twitter) के नए मालिक एलन मस्क ने इसका एलान करते हुए एक ट्वीट किया(Elon-Musk-s-tweet)है,जिसके बाद से यूजर्स के बीच खलबली मच गई है।
जबसे ट्विटर को दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन एलन मस्क(Elon-Musk buy Twitter)ने खरीद लिया है और तब ही से यह कयास लगाएं जा रहे थे कि संभवत:ट्विटर अब सबके लिए फ्री न रहे।
इन कयासों पर लगाम लगाते हुए एलन मस्क(Elon-Musk)ने ट्ववीट करके साफ कर दिया है कि सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर के इस्तेमाल के लिए अब कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को थोड़ा पैसा खर्च करना(Twitter-will-no-longer-be-free-you-will-have-to-pay-for-use-Elon-Musk)पड़ेगा।
हालांकि आम यूजर्स के लिए ट्विटर का इस्तेमाल अब भी फ्री ही रहेगा।
Twitter will always be free for casual users, but maybe a slight cost for commercial/government users
— Elon Musk (@elonmusk) May 3, 2022
एलन मस्क से जॉब मांग रहे लोग
ट्विटर (Twitter) का पूरी तरह अधिग्रहण करने में अभी समय है। इसके बावजूद लोग अभी से ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क से नौकरी मांग रहे हैं।
Twitter लाया voice tweets में captions फीचर,हिंदी में बोलकर टाइप होगा मैसेज
दुनिया के सबसे अमीर शख्स का सोशल मीडिया(Social Media)पेज नौकरियों के अनुरोध से भर गया है। हालांकि, अधिकतर लोगों ने मजाक के तौर पर उनसे नौकरी के अनुरोध किए हैं।
एक महिला ने लिखा, मुझे उपाध्यक्ष के रूप में नौकरी पर रख लीजिए। मुझे 11 सालों का अनुभव है। मैं सोशल एप(App) बनाने की क्षमता रखती हूं।
एक अन्य शख्स ने लिखा, मुझे ट्विटर का ‘मुख्य प्रेम अधिकारी’ नियुक्त कर दें। मुझे मासिक वेतन सिर्फ 69 डॉलर (करीब साढ़े पांच हजार रुपये) ही चाहिए, लेकिन यह रकम क्रिप्टोकरंसी में होनी चाहिए।
मैं दुनिया में प्यार की मात्रा बढ़ाने के लिए जो कर सकता हूं करूंगा। इस बीच, माना जा रहा है कि मस्क नौकरियां घटा सकते हैं।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मस्क की टीम कैसे बनेगी और विशेष रूप से इसमें सीईओ की भूमिका क्या होगी।’
खबर है कि जल्द ही ट्विटर इंडिया के सीईओ पराग अग्रवाल की भी छुट्टी की जा सकती है।
WhatsApp,Facebook, Twitter बैन,श्रीलंका में इमरजेंसी के साथ कर्फ्यू लागू,सोशल मीडिया भी बंद
Twitter-will-no-longer-be-free-you-will-have-to-pay-for-use-Elon-Musk