Trending

WhatsApp Down रहा,हजारों यूजर्स नहीं सेंड कर सकें मैसेज,Twitter पर बनें मीम्स

गुरुवार की रात तकरीबन 9.38 बजे करीब 30,000 यूजर्स ने शिकायत की कि उनका व्हाट्सएप काम नहीं कर(Whatsapp-down)रहा।

Whatsapp-down-thousand-users-unable-to-send-messages-make-memes-on-twitter

नई दिल्ली:व्हाट्सएप(Whatsapp)जिसके बिना यूजर्स एक सेकेंड भी नहीं रह सकते उन्हें बीती रात खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दरअसल,गुरुवार की रात तकरीबन 9.38 बजे करीब 30,000 यूजर्स ने शिकायत की कि उनका व्हाट्सएप काम नहीं कर(Whatsapp-down)रहा।

कुछ यूजर्स का कहना था कि व्हाट्सएप डाउन था और कुछ ने कहा कि उन्हें तो लग रहा था कि उन्हें अपने सर्वर कनेक्शन और मैसेजेस भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

बस फिर क्या था कुछ यूजर्स ने Twitter पर हैशटैग #Whatsappdown ट्रेंड करके अपनी-अपनी परेशानी साझा(Whatsapp-down-thousand-users-unable-to-send-messages-make-memes-on-twitter) की।

इसी दौरान यूजर्स ने व्हाट्सएप(Whatsapp)के इस यकायक डाउन होने पर मजेदार मीम्स बनाकर मजे भी लिए।

हालांकि अभी तक व्हाट्सएप की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया की बीती रात एप डाउन क्यों हुआ था या क्या समस्या थी।

लेकिन व्हाट्सएप डाउन होने पर यूजर्स ने ट्विटर पर मजेदार मीम्स बनाकर हैशटैग #whatsappdown ट्रेंड(Whatsapp-down-thousand-users-unable-to-send-messages-make-memes-on-twitter) किया।

Whatsapp पर आएं इस मैसेज को न खोलें,सारा डाटा और बैंक अकाउंट हो जाएगा सफाचट,जानें बचने का तरीका

राहुल पटेल नामक यूजर ने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा कि व्हाट्सएप फिर से डाउन हो गया। इस तस्वीर में दिखाया गया है कि व्हाट्सएप डाउन होने पर हर कोई ट्विटर पर आ गया है और ट्विटर हर किसी को बाहर खदेड़ रहा है।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा: “ओह, मुझे लगा कि यह हमारा इंटरनेट कनेक्शन है। मैं पागल होने वाला था!”

वहीं एक अन्य यूजर्स ने मीम्स बनाकर लिखा कि मैं ट्विटर पर यह चेक करने आया था कि व्हाट्सएप डाउन ता या मेरा फोन ही खराब हो गया।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि हर कोई ट्विटर पर यह देखने आया है कि व्हाट्सएप डाउन है।

हालांकि फिर थोड़ी देर बात व्हाट्सएप वापस काम करने लगा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी व्हाट्सएप,फेसबुक और इंस्टाग्राम एकसाथ डाउन हो गए थे। तब लाखों यूजर्स ट्विटर पर मजे लेने के लिए मीम्स बना रहे थे। तब समस्या काफी देर तक रही थी।

आपको बता देंकि Whatsapp हम सभी को वर्ष 2009  फरवरी में मिला था और अब वर्ष 2022 तक इसके दो बिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स हो चुके है।

दिनभर कौन-कितनी बार देखता है आपका WhatsApp प्रोफाइल, इस ट्रिक से करें पता

 

 

Whatsapp-down-thousand-users-unable-to-send-messages-make-memes-on-twitter

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button