breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया
Trending

WAH..! #Telegram का यह नया फीचर #WhatsApp #Zoom आदि की कर देगा छुट्टी

Telegram ने अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रुप वीडियो कॉल सहित कई एडवांस्ड फीचर्स लॉन्च किए..

Telegram introduced advanced features including group video calling voice chat

नई दिल्ली (समयधारा): टेक्नोलॉजी(Technology) ऐसी चीज है जो वर्तमान को बदलने की ताकत रखती हैl

यह आज को और बेहतर बनाकर हमारे सामने पेश करती है l यह हमारे भविष्य को निखारती है l 

इस वजह से जब भी कोई नहीं टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ता है तो वह पहले से और बेहतर होता है l 

व्हाट्सएप(Whatsapp), जूम ऐप (Zoom App), हो या फेसबुक(FaceBook) या फिर ट्विटर(Twitter)

सबने अपने-अपने स्टार पर नई-नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपने एप को यूजर्स के लिए बेहतरीन बनाया है l 

अब व्हाट्सऐप (WhatsApp) और जूम ऐप (Zoom App) की परेशानियों को बढ़ाने के लिए  है

अब टेलीग्राम (Telegram) ने  कमर कस ली है l टेलीग्राम अब इन जैसी एप को कडा कॉम्पिटिशन देने वाला है।

बिना परमिशन कोई भी आपको अपने Whatsapp ग्रुप में कर लेता है शामिल? ऐसे बचें

How to protect yourself being add in any unknown WhatsApp group-min
अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने से कैसे बचें

व्हाट्सऐप और जूम को कड़ी टक्कर देने के लिए Telegram ने खुद को बड़ी ही तेजी से अपडेट किया है।

इसी कड़ी में Telegram ने अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रुप वीडियो कॉल सहित कई एडवांस्ड फीचर्स लॉन्च किए हैं।

Telegram introduced advanced features including group video calling voice chat

Telegram के iOS, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर यूजर अब ग्रुप वीडियो कॉल कर सकेंगे।

साथ ही स्क्रीन शेयरिंग, नॉइज सप्रेशन, Voice Chats और एनिमेटेड बैकग्राउंड के साथ एक डेडिकेटेड बॉट और एनिमेटेड इमोजा सहित कई दूसरे फीचर्स जोड़े गए हैं।

पिछले 6 महीने में ग्रुप वीडियो कॉल टेलीग्राम का तीसरा बड़ा वॉयस चैट अपडेट है।

एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के यूजर अपने ग्रुप वॉयस चैट को वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल में बदल सकते हैं।

यह फीचर खासतौर पर Zoom और WhatsApp की वीडियो कॉलिंग सर्विस को टक्कर देने के लिए अपडेट किया गया है।

इससे ऑनलाइन क्लासेस, बिजनेस मीटिंग्स और फैमिली गैदरिंग्स में काफी सहूलियत होगा,

क्योंकि टेलीग्राम एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप है, इसलिए सिक्योरिटी के लिहाज से भी यह यूजर्स के लिए फायदेमेंद होगा।

यूजर के पास स्क्रीन पर किसी के वीडियो फीड को पिन करने का ऑप्शन होता है,

ताकि वे कॉल में नए प्रतिभागी के शामिल होने पर भी फ्रंट और सेंटर में रहें।

टेलीग्राम के नए फीचर से यूजर अब आपकी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं।

Telegram introduced advanced features including group video calling voice chat

अगर वीडियो कॉल के दौरान उन्हें प्रेजेंटेशन देने की आवश्यकता है या वे कुछ दिखाना चाहते हैं तो,

यूजर्स अपने कैमरा फीड और स्क्रीन दोनों को एक साथ शेयर कर सकेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलीग्राम का ग्रुप वीडियो कॉल फिलहाल पहले 30 लोगों तक सीमित हैं जो वॉयस चैट में शामिल होते हैं,

लेकिन टेलीग्राम ने कहा कि यह संख्या जल्द ही बढ़ेगी।

कंपनी ने कहा कि वह लाइव इवेंट और अन्य नए फीचर्स का समर्थन करने के लिए वॉयस चैट का विस्तार करेगी।

टेलीग्राम के यूजर इन एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर पर कर सकेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button