breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिसोशल मीडिया
Trending

Twitter भारत सरकार के खिलाफ पहुंचा हाईकोर्ट,कहा-केंद्र के कॉन्टेंट ब्लॉक करने के आदेश मनमाने

आपको बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार ने ट्विटर(Twitter), फेसबुक(Facebook)और इंस्टाग्राम (Instagram) से कुछ कॉन्टेंट को हटाने को कहा था।

Twitter-moves-high-court-against-Indian-government-orders-to-take-down-content

सोशल मीडिया(Social Media)प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भारत सरकार के खिलाफ केस कर दिया है।

ट्विटर(Twitter) भारत सरकार(Indian-government)के कॉन्टेंट ब्लॉक करने के आदेश को चुनौती देने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचा(Twitter-moves-high-court-against-Indian-government-orders-to-take-down-content)है।

मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत सरकार के वर्ष 2021 में पारित किए गए आदेशों के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है।

आपको बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार ने ट्विटर(Twitter), फेसबुक(Facebook)और इंस्टाग्राम (Instagram) से कुछ कॉन्टेंट को हटाने को कहा था।

इनमें से कुछ पोस्ट्स कोरोनावायरस(Coronavirus)संक्रमण से जुड़ी भी थीं।

सरकार ने Twitter को भेजा नोटिस,किसान आंदोलन के ये ट्विट्स रहे वजह

जिन लोगों के अकाउंट्स में पब्लिश सामग्री को हटाने के लिए कहा गया था, उनमें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी(Mamata Banerjee), कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा(Pawan Khera)और विनोद कापड़ी(Vinod Kapari) शामिल थे।

सरकार की ओर से बीते साल जनवरी और अप्रैल में ये नोटिस जारी किए गए थे।

इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड आईटी मिनिस्ट्री का कहना था कि यदि इन ट्वीट्स(Tweets) को नहीं हटाया गया तो फिर ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Down रहा,हजारों यूजर्स नहीं सेंड कर सकें मैसेज,Twitter पर बनें मीम्स

सरकार का कहना था कि आदेश का उल्लंघन करने पर ट्विटर के मुख्य अनुपालन अधिकारी पर आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

इन्हीं आदेशों को चुनौती देते हुए ट्विटर ने अब कर्नाटक हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। कंपनी का कहना है कि कॉन्टेंट को ब्लॉक करने का आदेश आईटी ऐक्ट के सेक्शन  69A से अलग है।

बता दें कि आईटी ऐक्ट के सेक्शन 69 (A) के मुताबिक यदि कोई सोशल मीडिया पोस्ट या अकाउंट सामाजिक व्यवस्था को बिगाड़ सकता है या फिर देश की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ सामग्री पोस्ट करता है तो फिर ऐसी पोस्ट्स और अकाउंट के खिलाफ सरकार ऐक्शन ले सकती है।

बता दें कि केंद्र सरकार के अलावा कई राज्य सरकारों से भी ट्विटर(Twitter)के मतभेद देखने को मिले हैं।

Rahul Gandhi का Twitter अकाउंट लॉक,बोले-अब निष्पक्ष मंच नहीं ट्विटर,लोकतंत्र पर हमला

उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से बीते साल ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी को आपराधिक दंड संहिता की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया गया(Twitter-moves-high-court-against-Indian-government-orders-to-take-down-content)था।

दरअसल यूपी में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें आरोप था कि मुस्लिम बुजुर्ग को कुछ लोगों ने कहा था कि वह अपनी दाढ़ी बनवा ले और वंदे मातरम एवं जय श्री राम के नारे लगाए।

यह वीडियो जांच में गलत पाया गया था और बुजुर्ग भी अपने आरोपों से मुकर गया था। इसके बाद एक एफआईआर ट्विटर और अन्य लोगों के खिलाफ भी दर्ज की गई थी।

तब माहेश्वरी ने कर्नाटक हाई कोर्ट(Karnataka High Court) का रुख करके अंतरिम राहत की मांग की थी और उन्हें मिल भी गई थी। इसके बाद उस आदेश को यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जो अब भी लंबित है।

 

 

 twitter video download-tips- ट्विटर से अपने फेवरेट वीडियो को कैसे करें डाउनलोड

 

Twitter-moves-high-court-against-Indian-government-orders-to-take-down-content

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button