breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया
Trending

Twitter लाया voice tweets में captions फीचर,हिंदी में बोलकर टाइप होगा मैसेज

खास बात यह है कि कैप्शन फीचर केवल अंग्रेजी या हिंदी में ही नहीं बल्कि अरेबिक, फ्रेंच, इंडोनिशियन, इटैलियन, जापानी, कोरियन, पुर्तगाली, स्पैनिश और टर्किश भाषा में भी उपलब्ध होगा।

twitter-rollout-captions-for-voice-tweets-know-how-to-use

नई दिल्ली:अगर आप भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वविटर(Twitter)पर एक्टिव रहते है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है।

ट्विटर पर अब आप अपना वॉयस ट्वीट(voice-tweets)ऑटोमेटिकली लिख सकेंगे।

जी हां, Twitter ने हाल ही में अपने voice tweets फीचर के साथ अब कैप्शन फीचर भी जोड़(twitter-rollout-captions-for-voice-tweets)दिया है,जिसकी मदद से आप हिंदी में जो भी ट्वीट रिकॉर्ड करेंगे वो खुद-ब-खुद लिखकर टाइप हो जाएगा।

Twitter ने भारत के गलत नक्शे को हटाया लेकिन केस दर्ज,ट्रेंड हुआ #TwitterBan

दरअसल, बीते वर्ष जून में ही कंपनी ने voice tweets फीचर शुरू किया था।

मगर तब Twitter की इस बात को लेकर काफी आलोचना हुई थी कि कंपनी इस फीचर को सिर्फ उन यूजर्स के लिए लाई है जो लिख नहीं सकते।

अब इस खामी को भरते हुए Twitter ने एलान किया है कि यूजर्स अब voice tweets के साथ ऑटोमेटिकली कैप्शन भी टाइप कर सकेंगे।

अब यूजर्स के voice tweets के साथ कैप्शन भी मिलेगा।

twitter-rollout-captions-for-voice-tweets-know-how-to-use

यूजर्स के फीडबैक के आधार पर Twitter ने इस फीचर को बेहतर बनाने की कोशिश की है।

ट्विटर के दफ्तर पर रेड.. क्या Block हो जायेंगे इंडिया में Twitter-Facebook-Instagram..?

चलिए अब आपको बताते है कि वॉयस ट्वीट के साथ कैप्शन फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

twitter-rollout-captions-for-voice-tweets-know-how-to-use

वॉयस ट्वीट फीचर का कैप्शन(how use voice tweets with caption) के साथ कैसे उपयोग किया जाएगा। इसके बारे में कंपनी ने बताया है कि हमने इस फीचर पर लोगों से फीडबैक लिया है और इस पर कार्यरत है। 

एक्सेसेबिलिटी फीचर को बढ़िया बनाने के लिए उसके साथ कैप्शन की सुविधा भी 16 जुलाई से शुरू की जा रही है।

-इस फीचर की मदद से आप जैसे जैसे बोलेंगे, वैसे-वैसे ट्विटर पर आपका मैसेज टाइप होता जाएगा।

-दूसरे शब्दों में कहें तो आप जब भी Twitter पर अपना Voice Tweet रिकॉर्ड करेंगे तो उसके साथ Caption अपने आप टाइप हो जाएगा।

-आपको वेब पर कैप्शन देखने के लिए CC बटन पर क्लिक करना होगा।

-हालांकि खास बात यह है कि कैप्शन फीचर केवल अंग्रेजी या हिंदी में ही नहीं बल्कि अरेबिक, फ्रेंच, इंडोनिशियन, इटैलियन, जापानी, कोरियन, पुर्तगाली, स्पैनिश और टर्किश भाषा में भी उपलब्ध होगा।

twitter-rollout-captions-for-voice-tweets-know-how-to-use

-यूजर्स के स्मार्टफोन की लैंग्वेज सेटिंग्स के बेस पर ही यह फीचर ट्रांसक्रिप्शन करेगा। यानि अगर आपके फोन में अंग्रेजी भाषा सेलेक्ट है और आप अपना वॉयस मैसेज या ट्वीट हिंदी में भेज रहे है तो यह ठीक से काम नहीं कर सकेगा।

-इस फीचर के बेहतरीन इस्तेमाल के लिए जरुरी है कि आप अपने फोन की लैंग्वेज सेटिंग्स की भाषा में ही अपना ट्वीट या मैसेज बोले।

Twitter ने ट्वीट चुराने के लिए इन मशहूर खातों को किया रद्द

गौरतलब है कि  Twitter ने सितंबर 2020 में एक्सेसेबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए एक टीम बनाई थी।

-ट्विटर ग्लोबल एक्सेसेबिलिटी (Twitter global accessibility) हेड गुरप्रीत कौर ने बताया कि यह फीचर ट्विटर एक्सेसबल के काम का ही पार्ट है।

 -फिलहाल यह फीचर आईओएस(iOS) यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसे एंड्रॉयड(Android) यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

twitter-rollout-captions-for-voice-tweets-know-how-to-use

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button