WhatsApp एक बार फिर विवादित Privacy Policy लाने के चक्कर में..!
व्हाट्स एप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने की डेडलाइन 15 मई 2021 कर दी
WhatsApp once again started preparing to implement its controversial privacy policy
नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोनाकाल के दौरान व्हाट्सएप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू किया थाl
लेकिन भारत समेत दुनियाभर में हुए विरोध के बाद कंपनी ने इसे 15 मई तक के लिए टाल दिया।
उल्लेखनीय है कि WhatsApp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी जनवरी में ही लागू करना चाहती थी l
फिर कंपनी ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने की डेडलाइन 15 मई, 2021 कर दी।
पर व्हाट्सएप ने WhatsApp ने एक बार फिर से अपनी विवादित प्राइवेसी पॉलिसी को नए सिरे लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है।
इसके लिए WhatsApp ने अपनी योजनाओं को उजागर किया है, ताकि यूजर इस पॉलिसी को अच्छी तरह समझ सकें।
अपनी विवादित पॉलिसी को लागू करने के लिए WhatsApp ने इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं।
WhatsApp का विकल्प अब सरकारी Sandes,ऐसे होगा पेश Sandes.
WhatsApp once again started preparing to implement its controversial privacy policy
कंपनी का कहना है कि इससे लोगों की भ्रांतियां दूर होंगी। कंपनी आज से यूजर्स को WhatsApp Privacy Policy Update भेजना शुरू करेगी।
जिसे स्वीकार करने के बाद ही यूजर 15 मई के बाद इसे यूज कर पाएंगे।
WhatsApp के सीईओ Will Cathcart ने एक वीडियो शेयर करके नई पॉलिसी के बारे में बताया है।
नए अपडेट में व्हाट्सऐप में किसी बिजनेस के साथ चैटिंग या शॉपिंग का नया तरीका मिलेगा और यह पूरी तरह से ऑप्शनल होगा।
Whatsapp लाया नया सिक्योरिटी फीचर,अब पहले से भी ज्यादा सुरक्षित आपकी चैट
व्हाट्सऐप ने साफ किया है कि नए अपडेट से लोगों की निजी चैट की प्राइवेसी में कोई बदलाव नहीं आएगा और यह एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड रहेगा
जिससे कंपनी इसे पढ़ या सुन नहीं पाएगी। व्हाट्सऐप ने ब्लॉग में यह भी कहा कि इस कदम से ऐप के लिए कमाई की कोशिशों का हिस्सा है जिससे व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए फ्री रहे।
कंपनी ऐप में ही एक बैनर जारी करेगी जिससे यूजर्स को नई पॉलिसी के बारे में जानकारी मिलेगी।
WhatsApp once again started preparing to implement its controversial privacy policy
बैनर के जरिये यूजर्स को यह बताया जाएगा कि कंपनी कैसे काम करती है। नई पॉलिसी मेंम यूजर डेटा एक्सेस नहीं किया जाएगा।
कंपनी अप स्टेटस फीचर का इस्तेमाल अपने वैल्यू और अपडेट्स को शेयर करने के लिए करेगी।
इस बैनर में लोगों की शंकाओं को दूर किया जाएगा और लोगों के प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना का रिमाइंडर भेजा जाएगा।
नई प्राइवेसी पॉलिसी सिर्फ बिजनेस अकाउंट्स के लिए रिलीज की गई है।
कंपनी वने कहा कि यह बदलाव बिजनेस और उनके कस्टमर्स के बीच WhatsApp पर होने वाली मैसेजिंग से संबंधित है।
नई पॉलिसी के तहत कंपनी WhatsApp Business के यूजर्स के लोकेशन और कॉन्टैक्ट लिस्ट ले सकती है।
WhatsApp once again started preparing to implement its controversial privacy policy
नई पॉलिसी में यूजर्स को फेसबुक के साथ डाटा शेयरिंग नहीं करने का कोई विकल्प नहीं मिलेगा।
हालांकि, व्हाट्सऐप ने साफ किया है कि नए अपडेट से लोगों की निजी चैट की प्राइवेसी में कोई बदलाव नहीं आएगा।
लोगों को व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते रहना है तो उन्हें यह अपडेट स्वीकार करना ही होगा।