breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया
Trending

WhatsApp के यह फाडू टिप्स एंड ट्रिक्स जिससे हैकर्स भी नहीं कर पायेंगे हैक

 सबसे ज्यादा खतरा Facebook के स्वामित्व वाले WhatsApp का है, जिसपर हैकर्स की निगाहें रहती हैं.

whatsapp useful tips and tricks to prevent from hackers reading private messages 

नई दिल्ली (समयधारा): आपकी निजी जिंदगी के मैसेज अगर कोई आपकी बिना आपकी इजाजत के कोई पढ़े तो आपको कैसा लगेगा l

जबसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बड़ा है, तो हैकर्स ने इसको अपना सबसे बड़ा हथियार बना लिया हैl 

सबसे ज्यादा खतरा Facebook के स्वामित्व वाले WhatsApp का हैl जिसपर हैकर्स की निगाहें रहती हैंl

आजकल इस ऐप के जरिए डेटा लीक और हैकिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैंl

ज्यादातर मामलों में हैकर्स फ्रॉड कॉल्स और मैसेज के जरिए यूजर्स को अपना निशाना बनाते हैंl

WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी पर भले ही सवाल उठते हों लेकिन ऐप में कुछ ऐसे फीचर्स हैं,

जिन्हें इनेबल करके आप हैकिंग का शिकार होने से बच सकते हैंl

How to: इस ट्रिक से हेटर्स नहीं देख सकेंगे आपकी WhatsApp Profile पिक्चर

How to: इस ट्रिक से हेटर्स नहीं देख सकेंगे आपकी WhatsApp Profile पिक्चर

आइए जानते हैं ये फीचर्स कौनसे हैं और इन्हें कैसे इनेबल किया जा सकता हैl

  • WhatsApp में इनेबल करें Two-step verification
  • WhatsApp में टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करेंl
  • अब इसकी सेटिंग्स में जाएं और Account पर टैप करेंl
  • यहां आपको Two-step verification का ऑप्शन दिखेगाl
  • अब इस ऑप्शन को Enable कर देंl
  • इसके बाद आपको 6 डिजिट का पिन एंटर करना होगाl
  • अब आपसे डाले गए पिन को कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगाl

खतरनाक है WhatsApp का ये वर्जन,चुरा रहा आपका डाटा,न करें डाउनलोड,जानें अभी

  • इतना करने के बाद एक ईमेल एड्रेस ऐड करने के लिए कहा जाएगाl
  • अगर आप पिन भूल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप इस मेल का यूज कर सकते हैंl
  • इसमे आपके पास च्वाइस है, अगर चाहें तो ईमेल को Skip भी कर सकते हैंl
  • इतना करने के बाद टू-स्टेप वेरिफिकेशन को Done कर सकते हैंl

whatsapp useful tips and tricks to prevent from hackers reading private messages 

इन Setting में भी करें बदलाव

अगर आप चाहते हैं कि आपके व्हाटसऐप की प्राइवेसी बनी रहे तो आपको कुछ सेटिंग में बदलाव करना होगाl

अपनी खास WhatsApp चैट को करना चाहते है Gmail में सेव,ये है तरीका

आपको Setting में जाकर last Seen, About, Profile Photo और Status में जाकर इसे चेंज करना होगाl

इसके लिए आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि इन सभी में ‘My Contacts’ ऑप्शन ही सलेक्ट किया हुआ होl

जानें चोरी-छिपे सबसे ज्यादा कौन देखता है आपका WhatsApp Profile

अगर ऐसा होता है तो लास्ट सीन से लेकर आपके स्टेटस को सिर्फ वही लोग देख सकेंगे जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल हैंl

वहीं अगर किसी Unknown Number से किसी तरह का लिंक या फिर मैसेज आता है तो आप उसे इन्फोर्मेशन न देकर उसे Report कर सकते हैंl

whatsapp new update:अब हैंग नहीं होगा आपका फोन,WhatsApp लाया नया फीचर

whatsapp useful tips and tricks to prevent from hackers reading private messages 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button