X यानि Twitter पर भी अब आप कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल,जानें खासियत
'एक्स' से आप कर सकेंगे बिना नंबर के Audio-Video Calls, ट्विटर के इस नए फीचर ने उड़ाए सबके होश
X-Former-Twitter-will-have-audio-and-video-calls-feature-says- Elon-Musk
नयी दिल्ली (समयधारा) : कुछ समय पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का नाम बदलकर एक्स रखा गया था।
हाल ही में एलन मस्क ने एक्स से जुड़ी एक नई घोषणा कर दी है। जिससे सोशल मीडिया में बड़ा धमाका हो गया l
दरअसल अभी तक एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल करने का ऑप्शन नहीं था, लेकिन जल्द ही यूजर्स के लिए यह फिचर आने वाला है।
ट्विटर/एक्स का नया फिचर
Video & audio calls coming to X:
– Works on iOS, Android, Mac & PC
– No phone number needed
– X is the effective global address bookThat set of factors is unique.
— Elon Musk (@elonmusk) August 31, 2023
- एलन मस्क एक्स के फिचर पर पिछले कुछ समय से काम कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने बताया कि जल्द ही एक्स पर यूजर्स वीडियो और ऑडियो कॉल कर पाएंगे।
- खास बात यह है कि इस फिचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी पर काम करेगा।
- एलन मस्क के पोस्ट के मुताबिक, नया कॉलिंग फीचर एक्स ऐप को डायरेक्ट मैसेज के अंदर मौजूद होगा। वॉयस और वीडियो कॉल्स के आइकन दिए गए होंगे, जिनपर क्लिक करके यूजर्स दूसरे यूजर्स से कनेक्ट कर पाएंगे।
एक्स के नए फीचर से क्या बदलाव आएगा?
अलग-अलग प्लेटफॉर्म को अगर आप एक्स से कंपेयर करेंगे, तो अभी तक एक्स के पास एक बहुत बड़ा फिचर नहीं थी।
लेकिन, जल्द ही कालिंग का फिचर आने वाला है। ऐसे में यूजर्स के लिए यह नया अटरेक्शन रहेगा।
साथ ही व्हाटस्एप और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के लिए य़ह किसी चुनौती से कम नहीं है।
एक्स पर यूजर्स बिना किसी नंबर के कॉल कर पाएंगे। अगर ऐसा फीचर आया, तो कोई भी किसी भी यूजर को कॉल और वीडियो कॉल कर पाएगा।
X-Former-Twitter-will-have-audio-and-video-calls-feature-says- Elon-Musk
यूजर्स को फीचर के फायदे के साथ-साथ नुकसान भी देखने के लिए मिल सकते हैं। ऐसे में देखना यह होगा की इस फीचर को किस तरह इम्प्लिमेंट किया जाएगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।