झड़ रहे है बहुत बाल?  ये घरेलू नुस्खे  रहेंगे कारगर

इस्तेमाल करने का तरीका नारियल के तेल को हल्‍की आंच पर हल्का गर्म करें, इसमें एक टिकिया कपूर की भी मिला दें, अब हल्के हाथ से अपने बालों पर इस गर्म तेल से मसाज करें

कम से कम 2 -3 घंटे तक इसको बालों में लगा रहने दें. इसके बाद बालों को किसी अच्छे माइल्ड शैम्पू से धो लें।

अब इस पेस्ट को  हल्के हाथों से स्कॉल्प पर बालों की जड़ों पर लगा लें, 50 - 60  मिनट बाद बाल किसी  माइल्ड शैम्पू के  उपयोग से बाल धो लें

प्याज का रस (Onion Juice)

अब इस रस को हल्के हाथ से स्कॉल्प पर लगाएं, 25 - 30 मिनट बालों पर इसे लगा रहने दें, इसके बाद किसी अच्छे माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.