breaking_newsHome sliderविभिन्न खबरेंविश्व
World News : रूस का पेसेंजर प्लेन सीरिया में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 32 लोगों की मौत

मास्को, 6 मार्च : रूस का एक यात्री विमान मंगलवार को सीरिया में हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार सभी 32 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार विमान पश्चिमी सीरिया में ह्मीमिम हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था। मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि इस पर हमला नहीं हुआ है।
विमान में 26 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।
मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के पीछे यांत्रिक गड़बड़ी हो सकती है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है।
–आईएएनएस