मंकीपॉक्स क्या वैश्विक महामारी बन रहा है
Is-monkeypox-a-global-health-emergency-WHO-calls-emergency-meeting
जेनेवा:विश्व अभी तक कोरोना महामारी(Corona)के नए-नए वेरिएंट्स से जूझ ही रहा है। ऐसे में मंकीपॉक्स(monkeypox outbreak)का कहर कहीं एक और वैश्विक महामारी की ओर तो नहीं बढ़ रहा।
इसी मुद्दे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन(World Health Organization)ने 23 जून को एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
WHO द्वारा बुलाई गई इस आपात बैठक में इस बात का निर्णय लिया जाएगा कि मंकीपॉक्स का प्रकोप ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के रूप में देखा जाएं या(Is-monkeypox-a-global-health-emergency-WHO-calls-emergency-meeting) नहीं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने पत्रकारों से कहा, “मंकीपॉक्स (Monkeypox) का प्रकोप असामान्य और चिंता में डालने वाला है.
इस कारण मैंने अगले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमों के तहत इमरेंजेसी कमेटी बुलाने का फैसला किया है, ताकि यह तय किया जा सके कि क्या यह प्रकोप पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के लिए अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय है?”
Is-monkeypox-a-global-health-emergency-WHO-calls-emergency-meeting