breaking_newsHome sliderविभिन्न खबरेंविश्व

अलकायदा का शीर्ष आतंकवादी मारा गया,श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए हमलों व पाकिस्तान में दो हमलों के लिए जिम्मेदार था

वाशिंगटन, 26 मार्च :  अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह अमेरिका के आतंकवाद रोधी अभियान के तहत शुरू किए गए हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन अलकायदा का शीर्ष आतंकवादी मारा गया। यह पाकिस्तान में दो प्रमुख हमलों के लिए जिम्मेदार था।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ये हवाई हमले पकतिका प्रांत में 19 मार्च को किए गए थे।

गौरतलब है कि इस्लामाबाद के मैरिएट होटल में सितंबर 2008 को किए गए हमलों के पीछे कारी यासीन का हाथ था। इन हमलों में 54 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें दो अमेरिकी सैन्यकर्मी भी थे।

लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर मार्च 2009 में हुए हमलों में भी कारी यासीन का ही हाथ था। 

पेंटागन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “कारी यासीन की मौत इस बात का सबूत है कि इस्लाम को बदनाम करने वाले और जानबूझकर निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादी बचकर नहीं निकल सकते।”

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button