Breaking News – नहीं रहे शिंजो आबे, इलाज के दौरान मौत, 9 जुलाई को एक दिन का राष्ट्रीय शोक
मोदी सहित कई हस्तियों ने जताया शोक, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी l
Breaking News Former Japanese PM Shinzo Abe dies shinzo-abe nahi rahe one day national mourning in india
जापान (समयधारा) : Breaking News-नहीं रहे शिंजो आबे(Shinzo Abe dies)l अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी l
गौरतलब है कि आज ही शिंजो आबे पर एक शख्स ने गोली मारी(Japan’s ex Shinzo Abe shot dead) थी l
जिसके तुरंत बाद उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था l उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी l
प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है l
Breaking News – जापान के पूर्व PM शिंजो आबे पर जानलेवा हमला, हमले के बाद दिल का दौरा
Breaking News – जापान के पूर्व PM शिंजो आबे पर जानलेवा हमला, हमले के बाद दिल का दौरा
उन्होंने कहा पूर्व प्रधान मंत्री अबे शिंजो के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में,
9 जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा। श्री आबे ने भारत-जापान संबंधों को एक विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। आज पूरा भारत जापान के साथ शोक में है और हम इस कठिन घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं।
Breaking News Former Japanese PM Shinzo Abe dies shinzoabe nahi rahe one day national mourning in india
Sharing a picture from my most recent meeting with my dear friend, Shinzo Abe in Tokyo. Always passionate about strengthening India-Japan ties, he had just taken over as the Chairman of the Japan-India Association. pic.twitter.com/Mw2nR1bIGz
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
श्री आबे ने भारत-जापान संबंधों को एक विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। आज पूरा भारत जापान के साथ शोक में है और हम इस कठिन घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं।
As a mark of our deepest respect for former Prime Minister Abe Shinzo, a one day national mourning shall be observed on 9 July 2022.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
टोक्यो में अपने प्रिय मित्र शिंजो आबे के साथ मेरी सबसे हालिया मुलाकात की एक तस्वीर साझा कर रहा हूं। भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए हमेशा भावुक रहने वाले, उन्होंने अभी-अभी जापान-भारत एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था।
Mr. Abe made an immense contribution to elevating India-Japan relations to the level of a Special Strategic and Global Partnership. Today, whole India mourns with Japan and we stand in solidarity with our Japanese brothers and sisters in this difficult moment.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
इससे पहले,
जापान के पूर्व PM शिंजो आबे पर जानलेवा हमला,
हमले के बाद उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा और अब वह गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है जहाँ उनका इलाज जारी है l
जहाँ उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे शिंजो आबे पर हमलावर ने गोलियां बरसा दीं जो उनके सीने में जाकर लगीं।
Breaking News Former Japanese PM Shinzo Abe dies shinzoabe nahi rahe one day national mourning in india
पुलिस ने हमलावर को अरेस्ट कर लिया है और उससे शॉट गन को बरामद किया है।
इस हमले के बाद शिंजो आगे के गले के पास से खून बहने लगा और वह वहीं पर गिर पड़े।
Highlights INDvsENG 1st T20i – हार्दिक के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत की आसान जीत
रैली में मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन जापानी मीडिया के मुताबिक उनके शरीर में हरकत नहीं हो रही है।
जापानी मीडिया के मुताबिक शिंजो आबे अपनी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार का प्रचार करने के लिए नारा प्रांत पहुंचे थे।
रैली के दौरान शिंजो आबे भाषण दे ही रहे थे। इसी बीच पीछे से जोरदार आवाज सुनाई दी और हर तरफ धुआं दिखाई देने लगा।
इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि शिंजो आबे पर हमला पीछे से किया गया है।
BMC चुनाव से पहले शिंदे ने ठाणे के 66 पार्षद को किया अपने पाले में
Breaking News Former Japanese PM Shinzo Abe dies shinzoabe nahi rahe one day national mourning in india
शिंजो आबे की सुरक्षा में कई सुरक्षाकर्मी तैनात थे लेकिन वे हमले को रोक नहीं सके।
एक महिला ने बताया कि जब शिंजो आबे भाषण दे रहे थे, उसी समय यह हमलावर पीछे से आया और गोली मार दी।’
Devshayani Ekadashi 2022:कब है देवशयनी एकादशी? जानें व्रत रखने का समय और पारण मुहूर्त