![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
नई दिल्ली: Corona outbreak in Italy record 1000 deaths in one day-कोरोना (Corona) का प्रकोप इटली में लाशों का ढ़ेर लगा रहा है। इटली में शुक्रवार को 24 घंटे में तकरीबन 1000 लोगों की मौत कोरोनावायरस के कारण हो गई (Corona outbreak in Italy record 1000 deaths in one day) है।
COVID-19 से इटली सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इटली में कोरोना के कारण 8,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी है।
कोरोना ने अब अपना नया केंद्र अमेरिका को बना लिया है। यहां कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब सबसे ज्यादा हो गई है।
समाचार एजेंसी एएफपी के ट्वीट के अनुसार, अमेरिका में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले 100,000 के भी पार चले गए (US Coronavirus cases cross 100,000) है।
#BREAKING US confirmed coronavirus cases cross 100,000, according to tracker pic.twitter.com/FoHyyacb7d
— AFP News Agency (@AFP) March 27, 2020
अमेरिका में बीते 24 घंटे में COVID-19 के कारण 345 लोगों की मौत हो गई है।
इटली और स्पेन के बाद अब अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही (Corona outbreak in Italy record 1000 deaths in one day) है।
#BREAKING US sees 345 virus deaths, 18,000 new cases in 24 hours, according to tracker pic.twitter.com/cvhBfGrf3O
— AFP News Agency (@AFP) March 27, 2020
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों के 18,000 नए मामले सामने आए है। कोरोनावायरस के कारण अभी तक अमेरिका में मरने वालों की संख्या 1550 के करीब हो गई है।
WHO के अनुसार, विश्वभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित कुल कंफर्म केस 512,701 है, जिनमें से मरने वालों का कंफर्म आंकड़ा 23,495 है।
कोरोना की चपेट में यूरोपीय देश इटली (Italy), स्पेन और अमेरिका ही नहीं बल्कि जर्मनी भी है। अकेले यूरोप में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले है।
इटली की स्वास्थ्य सेवाएं भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा दुरुस्त होने के बावजूद भी यहां कोरोनावायरस ने मौत का तांडव मचा रखा है। कोरोना के चलते सबसे इटली में 86 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए (Corona outbreak in Italy record 1000 deaths in one day) है।
अकेले इटली गुरुवार को इटली में 712, बुधवार को 683, मंगलवार को 743 और सोमवार को 602 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई थी।
विश्व में कोरोना संक्रमित 595,953 लोग
हालांकि विभिन्न स्रोतों की मानें तो विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 595,953 हो गई है, जिसमें से 27,333 मौतें हो चुकी है और 131,007 ठीक हो गए है।
कोरोनावायरस का मुख्य केंद्र चीन है लेकिन अब यहां हालात काबू में है। चीन के वुहान से ही कोरोनावायरस पूरे विश्व में फैला है।
चीन के बाद कोरोना का कहर यूरोपीय देशों में सबसे ज्यादा इटली पर पड़ा है और अब ताजे आकंड़ो की मानें तो अमेरिका (US) में इटली के बाद सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है।
कोरोना संक्रमितों में तीसरे नंबर पर स्पेन है।
पिछले 24 घंटे में ही कोरोनावायरस से स्पेन में 769 लोगों की जान जा चुकी है। स्पेन में ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है।
स्पेन में कोरोना के मरीजों की संख्या 65,059 हो गई है। स्पेन में 8000 नए केस हैं।
लेकिन, अब अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 18,000 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है और यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के भी पार जा चुकी (Corona outbreak in Italy record 1000 deaths in one day) है।
भारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोनावायरस
सिर्फ अमेरिका (US) और यूरोप में ही कोरोना कहर नहीं बरपा रहा बल्कि भारत में भी कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 852 हो गई है और 20 लोग मर चुके है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने केवल 19 लोगों के मरने की पुष्टि की है। 67 ठीक हुए है।
पिछले 24 घंटे में देश में 75 नए केस सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है।
Corona outbreak in Italy record 1000 deaths in one day
(इनपुट एजेंसी से भी)