![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
covid19-updates pakistan-news india-most-wanted-gangster-dawood-ibrahim corona-positive
नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना वायरस जात-पात को देखकर नहीं होता l यह अमीर-गरीब को भी नहीं मानता l
तो फिर गैंगस्टर हो या नेता, साधू हो या भक्त हर किसी को कोरोना हो सकता है l
हम बात कर रहें है मुंबई बम धमाकों का मास्टर माइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की l
कोरोनावायरस (Corona virus) ने डॉन को भी अपनी चपेट में ले लिया है l डॉन को भी कोरोना संक्रमण हो गया है।
दाऊद के साथ उनकी पत्नी महजबीन में भी महामारी के लक्षण नजर आए हैं।
World COVID19 Updates: कुल मामलें 64,16,828 मौतों का आंकड़ा-3,82,867
दाऊद के Covid-19 से पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद उसके घर के सभी स्टाफ और गार्ड्स को Quarantine कर दिया गया है।
इस बात पर उनके भाई ने सफाई दी है की दाऊद या हमारे परिवार के किसी सदस्य को कोरोना नहीं हुआ है l यह सब सिर्फ अफवाह है l
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दाऊद को कराची के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दाऊद इब्राहिम लंबे समय से पाकिस्तान में छिप कर रह रहा है।
covid19-updates pakistan-news india-most-wanted-gangster-dawood-ibrahim corona-positive
भारत ने कई बार इसके सबूत दिए हैं लेकिन पाकिस्तान ने इसे मानने से इनकार कर दिया।
पाकिस्तान में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 5 जून को पिछले 24 घंटों में 4896 नए मामले आए।
इसी के साथ पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89,249 पहुंच गई है।
पाकिस्तान में Covid-19 से अब तक 1838 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हो चुकी है।
पाकिस्तान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब तक 31,198 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
विश्व में कोरोना के टॉप 20 देशों में पाकिस्तान का नाम भी आता है l
वही कोरोना के कुल टॉप 10 देशों में भारत का स्थान अब 6 हो चुका है l
और जिस तेजी से भारत में कोरोना संक्रमण फ़ैल रहा है l उस हिसाब से भारत जल्द ही टॉप 5 देशों में भारत आ जाएगा l
covid19-updates pakistan-news india-most-wanted-gangster-dawood-ibrahim corona-positive