इंडिया-चाइना टेंशन : NSA अजित डोभाल एक्शन मोड में, प्रधानमंत्री-रक्षामंत्री है संपर्क में
भारतीय क्षेत्रों में कब्जा करने के चीनी सेना की कोशिश को नाकाम करने के बाद चीन की बौखलाहट.
indo-china-tension nsa-ajit-doval-in-action rajnath-singh-may-may-call-high-level-meeting
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना वायरस के वार के बाद ,
बॉर्डर पर तनाव की वजह से इस समय काफी तनाव भरा माहौल है l भारत के पलटवार से चीन बौखलाया हुआ है l
इस समय भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत के सैनिकों की तरफ से चीनी सैनिकों का जोरदार प्रतिरोध किया जा रहा है।
सीमा पर चीन की दबंगई को हैंडल करने के लिए देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने मोर्चा संभाल लिया है।
उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ भारत-चीन सीमा की हालिया स्थिति की समीक्षा की है।
सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी भारत-चीन (China)तनाव के मुद्देनजर आज एक और उच्च स्तरीय बैठक बुला सकते हैं।
एएनआई के हवाले से ये खबर आयी है कि एनएसए अजीत डोभाल ने अधिकारियों के साथ ये बैठक,
भारतीय सेना द्वारा 29 और 30 की रात लद्दाख में चुशुल के पास पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट के निकट
भारतीय क्षेत्रों में कब्जा करने के चीनी सेना की कोशिश को नाकाम करने के बाद की है।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार सेना के ब्रिगेड कमांडर की उनके चीनी समकक्ष के साथ,
चुंगुल/मोल्दो में पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर स्थिति को लेकर बातचीत चल रही है।
indo-china-tension nsa-ajit-doval-in-action rajnath-singh-may-may-call-high-level-meeting
बता दें कि सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने सोमवार को स्टेटमेंट दिया था कि
पूर्वी लद्दाख में पीएलए के सैनिकों ने सैन्य और राजनयिक व्यस्तताओं के दौरान पहले की सहमति का उल्लंघन किया और उकसाने वाली सैन्य गतिविधियां की।
गौरतलब है कि चीनी सेना द्वारा किए गए बदलाव के बाद अप्रैल-मई से फिंगर प्वाइंट, गलवान घाटी, हॉट स्प्रिंग्स सहित कई क्षेत्रों में तनाव के हालात बने हुए हैं।
हालांकि दोनों देशों के बीच हालात को सामान्य करने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर की कई बैठकें भी हो चुकी हैं।
परंतु हालात सामान्य करने के लिए लिहाज से सारी बैठकें बेनतीजा रहीं।
बता दें कि चीन के द्वारा सीमा पर तनाव के चलते उसके सामानों का बहिष्कार करने की मांग पूरे देश में पिछले कुछ महीनों से उठ रही है।
सरकार ने चीन के अनेकों ऐप्स पर आधिकारिक रूप से पाबंदी लगा दी है,
इसके बावजूद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और एलएसी पर तनाव बनाये हुए है।
indo-china-tension nsa-ajit-doval-in-action rajnath-singh-may-may-call-high-level-meeting