breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व

Kazakhstan Plane Crash-40 लोगों की मौत, 32 को बचाया गया, आग का गुब्बारा बन फटा जमींन पर, देखें Video

अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाकिस्तान में हुआ क्रैश, 72 लोग थे सवार, कई लोगों की मौत की आशंका .

Kazakhstan Plane Crash Latest Updates 42 PASSENGER KILLED 32 Survived 

कज़ाकिस्थान/नयी दिल्ली (समयधारा) : 42 लोगों की मौत, 32 को बचाया गया l 

अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाकिस्तान में हुआ क्रैश, 72 लोग थे सवार, कई लोगों की मौत की आशंका l 

अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर के पास क्रैश हो गया।

हादसे के बाद विमान आग की चपेट में आ गया। बड़ी बात ये है कि हादसे के वक्त विमान में 72 लोग सवार थे।

न्यूज एजेंसी Reuters ने देश के इमरजेंस मंत्रालय के हवाले से बताया कि विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी जा रहा था, लेकिन ग्रोज़्नी में कोहरे के कारण उसका रूट बदल दिया गया।

Merry Christmas 2024: आज क्रिसमस डे पर करीबियों को भेजें ये Quotes, Wishes Cards

अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में कम से कम 12 लोग जिंदा बचे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, अजरबैजान एयरलाइंस का विमान बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी की यात्रा कर रहा था,

लेकिन ग्रोज़्नी में कोहरे के कारण उसका रूट बदल दिया गया। कज़ाख मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि विमान ने हवाईअड्डे के ऊपर कई चक्कर लगाए।

कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि 52 बचावकर्मी और 11 उपकरण अक्ताउ में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

मंत्रालय ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं दुर्घटनास्थल पर आग बुझाने का काम कर रही हैं।

Kazakhstan Plane Crash Latest Updates  42 PASSENGER KILLED 32 Survived 

मंत्रालय ने कहा, “पहुंचने पर, विमान में आग लगी हुई पाई गई, और बचाव दल ने आग बुझाना शुरू कर दिया।

Exclusive Anupama New Year Twist-जानें प्रेम की फॅमिली के बारे में सबकुछ..वही होंगे कई खुलासें..!!

हताहतों के बारे में डिटेल की अभी भी पुष्टि की जा रही है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि कुछ लोग जिंदा भी बचे हैं।

Flightradar24 के अनुसार, विमान अज़रबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर ERJ-190 था और इसने सुबह 3:55 बजे यूटीसी (9:25 भारतीय समय) पर बाकू से ग्रोज़्नी के लिए उड़ान भरी थी।

विमान स्ट्रांग GPS जैमिंग के संपर्क में था, जिसके कारण दुर्घटना से पहले इसने ट्रांसमिशन बंद कर दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में सवार यात्रियों में 37 यात्री अजरबैजान के, 16 रूस के, छह कजाकिस्तान के और तीन किर्गिस्तान के थे।

सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में विमान को जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त होने और आग के गोले में तब्दील होने से पहले कम ऊंचाई पर उड़ते हुए दिखाया गया है।

Merry Christmas 2024: आज क्रिसमस डे पर करीबियों को भेजें ये Quotes, Wishes Cards

Kazakhstan Plane Crash Latest Updates  42 PASSENGER KILLED 32 Survived 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button