विश्व

Live Israel Hamas War Day-7 : Syria के दो एयरपोर्ट्स पर हमला, गाजा धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील

इजराइल ने गाजा पर हमास के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए 6000 बम गिराए, गाजा में बिजली की सप्‍लाई ठप्प। पानी पर भी संकट गहराने लगा है।

Share

Live Israel Hamas War Gaza Israel-Palestine Conflict day-7 News In Hindi 

इजराइल/नयी दिल्ली (समयधारा) : हमास और इजरायल के बीच जंग का आज 7वां दिन है l

पहले जान लेते है इस जंग की अभी तक की सभी प्रमुख ख़बरें

  • इजराइल ने गाजा पर हमास के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए 6000 बम गिराए हैं l

  • इजराइल ने सीरिया (Syria) के दो प्रमुख एयरपोर्ट्स पर हमला (Airport Attack) कर दिया है।

  • इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि वह अपने कर्मचारियों को गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से से 24 घंटे की भीतर हटा लें।

  • गाजा धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है।

  • गाजा में बिजली की सप्‍लाई ठप्प।

  • पानी पर भी संकट गहराने लगा है।

Live Israel Hamas War – इजराइल के भीतर सेकड़ों आतंकी ढेर, अब तक 3000 लोगों की मौत

इजरायल ने कहा है कि उसने गाजा पर हमास के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए 6000 बम गिराए हैं।

जिनका वजन 4000 टन रहा है। ये सारे बम छह दिनों के दौरान गिराए गए हैं।

इजराइली एयरफोर्स ने बताया कि 3600 जगहों को टारगेट किया गया है।

Israel Hamas War: इजराइल (Israel) और हमास (Hamas) की लड़ाई अब देश की सीमा को भी पार कर गई है।

Live Israel Hamas War Gaza Israel-Palestine Conflict day-7 News In Hindi 

इजराइल ने सीरिया (Syria) के दो प्रमुख एयरपोर्ट्स पर हमला (Airport Attack) कर दिया है। Reuters की मुताबिक,

सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने कहा कि इजराइल ने गुरुवार को राजधानी दमिश्क (Damascus) और उत्तरी शहर अलेप्पो (Aleppo) में मुख्य हवाई अड्डों पर हमले किए।

स्थानीय मीडिया चैनल Sham FM ने कहा कि दोनों हमलों के जवाब में सीरिया का एयर डिफेंस लॉन्च कि गया।

इसमें कहा गया है कि अलेप्पो एयरपोर्ट पर काफी नुकसान हुआ है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।

हालांकि, दमिश्क एयरपोर्ट पर हमले के प्रभाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इजराइली सेना आमतौर पर ऐसी घटनाओं पर टिप्पणी नहीं करती है और गुरुवार को भी उसकी ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया था।

इजराइल ने सालों से सीरिया में ईरान से जुड़े लक्ष्यों के खिलाफ हमले किए हैं, जिनमें अलेप्पो और दमिश्क हवाई अड्डे भी शामिल हैं।

Live Israel Hamas War Gaza Israel-Palestine Conflict day-7 News In Hindi 

सूत्रों ने कहा है कि हवाई अड्डों पर हमलों का मकसद सीरिया में ईरान की सप्लाई लाइनों को बाधित करना है।

सारिया में तेहरान असर काफी बढ़ गया है। क्योंकि इसने 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन किया था।

इजराइल और आतंकी समूह हमास के बीच जारी जंग में गाजा के हालात बेहद बदतर होते जा रहे हैं।

गाजा धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है। यहां पर बिजली की सप्‍लाई ठप हो ही गई है। वहीं पानी पर भी संकट गहराने लगा है।

इजराइल के मंत्री की तरफ से अब गाजा में पानी की सप्‍लाई को लेकर चेतावनी दे दी गई है।

इजरायल के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जब तक इजराइल के अपहृत लोगों की घर वापसी नहीं हो जाती।

तब तक कोई बिजली का स्विच चालू नहीं किया जाएगा। कोई जल हाइड्रेंट नहीं खोला जाएगा। कोई भी ईंधन ट्रक (गाजा) में प्रवेश नहीं करेगा।

इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि वह अपने कर्मचारियों को गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से से 24 घंटे की भीतर हटा लें।

इसके साथ ही गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में स्थित फिलस्तीनियों को भी अगले 24 घंटे में दक्षिणी हिस्से में जाने के लिए कहा है।

ऐसा लग रहा है कि इजरिल यहां पर एयरस्ट्राइक करने की तैयारी में है।

वहीं इस इस मामले में संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल से गुजारिश की है कि वह गाजा के उत्तरी इलाके को खाली करने के अपने आदेश को रद्द कर दे।

ताकि यहां पर जो हालात हैं। उसे और भी ज्यादा बिगड़ने से रोका जा सके।

इससे पहले (12 अक्टूबर 2023) Live Israel Hamas War Gaza Israel-Palestine Conflict day-7 News In Hindi 

Live Israel Hamas War – हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है।

जंग के बीच इजरायल पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हम पर हमले कर बड़ी गलती की हैl

हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजरायल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगीl

पीएम नेतन्याहू ने कहा- “हम युद्ध नहीं चाहते थेl हम पर बहुत क्रूर तरीके से यह थोपा गयाl

हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगेl

इजरायल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं, बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर देश के लिए लड़ रहा हैl”

  1. इस युद्ध में अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैl
  2. पूरी दुनिया 2 गुटों में बंट गई हैl
  3. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने विपक्षी दलों के साथ यूनिटी गवर्नमेंट बनाई हैl
  4. इजराइल ने मिस्र से भोजन, पानी की आपूर्ति रोकने के लिए राफा क्रॉसिंग पर हमला किया हैl
  5. इजरायल के हमले के बाद गाजा का एक मात्र बिजली घर बंद हो गया जिससे बिजली गुल हो गई हैl

इससे पहले (11 अक्टूबर 2023)

Live Israel Hamas War : रूस-हिजबुल्लाह ने हमास का किया समर्थन, जानियें अभी तक की सभी बड़ी ख़बरें 

गाजा पट्टी में इजराइली वायु सेना के लड़ाकू विमान हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर बम बरसा रहे हैं।

जानियें अभी तक की सभी बड़ी ख़बरें 

  • रूस ने फिलिस्तीन का किया समर्थन l
  • हिजबुल्लाह ने किया हमास का समर्थन l
  • इजराइल की एयर स्ट्राइक जारी l
  • इजराइयल की जमीनी लड़ाई की तैयारी l
  • हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे l
  • इजराइल में करीब 1200 लोगों की मौत l
  • लड़ाई में कुल 2000 से ज्यादा लोगों की मौत l
  • तेल अवीब से गाजा पट्टी तक मातम ही मातम l
  • गाजा पर वार इजरायल के करीब 1 लाख सैनिक तैयार l
  • गाजा पर नहीं रुके हमले तो हर बंधक को देखनी पड़ेगी मौत l

उल्लेखनीय है कि हमास फिलिस्तीन का आतंकी संगठन है। 7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दाग दिए थे।

इसके बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ‘जंग’ का ऐलान कर दिया था। इस जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत l

Live Israel Hamas War Gaza Israel-Palestine Conflict day-7 News In Hindi 

हिजबुल्लाह ने फिलिस्तीन और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में हमास का समर्थन किया है।

हिजबुल्लाह का कहना है कि इस जंग में वो हमास के साथ खड़ा है। बता दें कि हिजबुल्लाह एक शिया आतंकी संगठन है।

यह लेबनान में 1975 से 1990 तक चले गृहयुद्ध में अस्तित्व में आया था।

इस आतंकी संगठन को ईरान अपना समर्थन और आर्थिक सहयोग देता है। इसकी वजह ये है कि ईरान शिया मुसलमानों का देश है।

लेबनान मे इजराइल के साथ युद्ध की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं।

इसकी वजह ये है कि लेबनान सीमा के पास के सैकड़ों की संख्या में फिलस्तीनी लोग पहले से ही शरण ले रहे हैं।

कुछ लोग सीमा पार हमलों से बचकर भाग रहे हैं। वहीं हिजबुल्लाह के मुताबिक इजराइली गोलाबारी में लेबनानी शिया समूह के तीन सदस्य मारे जा चुके हैं।

दक्षिणी लेबनान में एक इजराइली डिप्टी कमांडर और दो फिलस्तीनी लड़ाके भी मारे गए हैं।

#Israel ने बॉर्डर पर करीब 3 लाख सैनिक भेजें, गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश

Israel Hamas War – इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी,

  • इजराइल में करीब 900 लोगों की मौत l
  • लड़ाई में कुल 1600 लोगों की मौत l
  • तेल अवीब से गाजा पट्टी तक मातम ही मातम l
  • गाजा पर वार इजरायल के करीब 1 लाख सैनिक तैयार l
  • गाजा पर नहीं रुके हमले तो हर बंधक को देखनी पड़ेगी मौत l

Israel Hamas War-युद्ध का हो गया है आगाज, हजारों लोगों की मौत, कई अगवा

इससे पहले,

इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है l जहाँ एक और इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी है, 

वही विश्व के कई देश दो खेमों में नजर आ रहे है l अमेरिका-इंग्लैंड सहित कई देश इजराइल के समर्थन में है, तो

कई देश जैसे ईरान तुर्की आदि खुलकर हमास आतंकवादियों का समर्थन कर रह है l 

इजराइली सेना और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच जारी लड़ाई में अब तक 1,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

Live Israel Hamas War Gaza Israel-Palestine Conflict day-7 News In Hindi 

इस बीच, इजराइल ने हमास के खिलाफ आधिकारिक तौर पर युद्ध का ऐलान कर दिया है।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी को मलवे में तबदील करने की कसम खाई है।

जिसके चलते गाजा पर बड़े जमीनी हमले की आशंकाएं बढ़ रही हैं। नेतन्याहू कैबिनेट ने रविवार को इस हमले को आधिकारिक तौर पर युद्ध करार दिया।

पीएम ने कहा कि हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

गाजा पट्टी पर शासन करने वाले आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार सुबह इजराइल के दक्षिण में हवा, जमीन और समुद्र से अचानक हमला कर दिया था।

हमास द्वारा इजराइल पर अचानक हमला करने के बाद इजराइली सेना गाजा पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है।

अब तक के सबसे बड़े हमले में हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी से यहूदी राज्य की ओर हजारों की संख्या में मिसाइलों की बौछारें कर दी।

Live Israel Hamas War Gaza Israel-Palestine Conflict day-7 News In Hindi 

हमास ने मिसाइल हमलों की आड़ में इजराइल की सीमा में घुसपैठ की।

इजराइली सेना ने कहा कि वे पैराग्लाइडर का उपयोग कर जमीन, समुद्र और हवा से इजरायल में दाखिल हुए।

इजराइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने रविवार को कहा, इजराइल ‘अभी भी युद्ध में है’ और हमास से इजराइली क्षेत्र और समुदायों पर पूर्ण नियंत्रण लेने के प्रयास पूरा कर रहा है।

इजराइल ने कहा कि उसके क्षेत्र के अंदर हमास आतंकवादियों के साथ 8 जगहों पर लड़ाई चल रही है।

Israel Hamas War  Gaza Israel-Palestine Conflict News In Hindi 

हमास समूह द्वारा रॉकेटों की बौछार और बड़े पैमाने पर जमीनी हमले के साथ इजराइल पर आतंकवादी हमला शुरू करने के बाद से मरने वालों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है।

इस युद्ध में इजराइली पक्ष के 700 से अधिक लोग मारे गए हैं। जबकि गाजा में कम से कम 370 लोगों की मौत और 22,00 के घायल होने की सूचना है।

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल के लिए \काला दिन\ करार देते हुए हमास से बदला लेने की कसम खाई है।

उन्होंने कहा, IDF (इजराइली सेना) हमास की क्षमताओं को नष्ट करने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करने वाली है।

हम उन पर अंत तक हमला करेंगे। इसराइल और उसके लोग इस काले दिन का बदला लेंगे।

Live Israel Hamas War Gaza Israel-Palestine Conflict day-7 News In Hindi 

उन्होंने गाजा में हमास के ठिकानों के पास रहने वाले फिलिस्तीनियों को वहां से चले जाने की चेतावनी दी है।

उन्होंने हमास के आश्चर्यजनक हमले के बाद उसके ठिकानों को मलबे में तब्दील करने की कसम खाई है।

उन्होंने कहा, मैं गाजा के लोगों से कह रहा हूं। अभी वहां से चले जाओ, क्योंकि हम हर जगह अपनी पूरी ताकत से कार्रवाई करने वाले हैं।

इजराइल-हमास युद्ध में 10 नेपाली छात्रों की भी मौत हो गई है।

इजराइल में नेपाल के दूतावास अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमास आतंकियों का इजराइल पर हमले में लगभग 10 नेपाली छात्रों की मौत हुई है।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ‘सीखो और कमाओ’ कार्यक्रम के तहत 17 नेपाली छात्र दक्षिणी इजराइल के कुबुज अलुमिम में रह रहे थे।

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व नेताओं ने संयम बरतने का आह्वान किया है।

Live Israel Hamas War Gaza Israel-Palestine Conflict day-7 News In Hindi 

कई एक्सपर्ट ने भविष्यवाणी की है कि गाजा पर एक बड़ा जमीनी हमला होने की संभावना है।

जेरूसलम पोस्ट के सैन्य विश्लेषक योना जेरेमी बॉब ने कहा, एक दूसरा कृत्य होने जा रहा है,

वह गाजा पर आक्रमण है। मुझे लगता है कि यह 2014 से भी बड़ा है जब इज़राइल ने 80,000 रिजर्व की मांग की थी।

Israel Hamas War  Gaza Israel-Palestine Conflict News In Hindi 

इजराइली अधिकारियों ने कहा कि हमास ने लगभग 100 सैनिकों और नागरिकों का अपहरण कर लिया है।

सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने कहा, आतंकवादियों ने घरों में तोड़फोड़ की और नागरिकों की हत्या की। हमास ने देश पर हमला किया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, महिलाओं और बच्चों सहित 100 से अधिक इजरायली बंधकों को हमास द्वारा गाजा ले जाया गया है।

इससे उन्हें वहां से मुक्त कराने के लिए कोई भी इजराइली सैन्य अभियान बेहद जटिल हो जाएगा।

शनिवार सुबह गाजा पट्टी की ओर से इजराइल पर लगातार रॉकेट से हमले किए जा रहे हैं। जवाब में इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी है।

Live Israel Hamas War Gaza Israel-Palestine Conflict day-7 News In Hindi 

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना अभी भी गाजा पर बमबारी कर रही है।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि देश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है।

Israel Hamas War  Gaza Israel-Palestine Conflict News In Hindi 

हमास ने कहा कि जमीन, हवा और समुद्र के जरिए उसका ये हमला अल अक्सा मस्जिद के अपमान के साथ-साथ दशकों से फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजराइली अत्याचारों के जवाब में था।

इनमें गाजा की 16 साल की नाकेबंदी, पिछले साल वेस्ट बैंक के शहरों के अंदर इजराइली छापे,

Live Israel Hamas War Gaza Israel-Palestine Conflict day-7 News In Hindi 

फिलिस्तीनियों पर बढ़ते हमलों के साथ-साथ अवैध बस्तियों का विकास शामिल है।

हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा कि समय आ गया है कि दुश्मन को समझ आ जाए कि वे परिणाम के बिना आगे नहीं बढ़ सकते।

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, हमास नेताओं ने कहा कि गाजा में शुरू हुआ हमला कब्जे वाले वेस्ट बैंक और यरूशलेम तक फैल जाएगा।

समयधारा डेस्क