काठमांडू, 11 मई : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को यहां 21 तोपों की सलामी दी गई और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
नेपाल आर्मी पवैलियन में आयोजित रस्मी समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली के साथ परेड का निरीक्षण किया।
मोदी ने नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञावाली के साथ आपसी हित के क्षेत्रों के संबंध में बातचीत की।
दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां आए मोदी राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन के साथ मुलाकात करेंगे। बाद में मोदी और ओली प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद अलग से आपसी में बातचीत करेंगे।
–आईएएनएस