![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
त्रिपोली, 7 मार्च : दक्षिणी लीबिया के तेल क्षेत्र में कार्यरत पाकिस्तान के एक इंजीनियर को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया है। उनका पिछले सप्ताह अज्ञात समूह ने अपहरण कर लिया था। उबारी सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख ब्रिगेडियर अब्दुल कादिर अल-बकुश ने बताया, “पाकिस्तानी इंजीनियर शाहिद अब्दुल सलाम, जिनका पिछले सप्ताह उबारी शहर में अपहरण किया गया था। उन्हें अपहरणकर्ताओं ने यह कहते हुए छोड़ दिया है कि वह एक संदिग्ध था और उसका अपहरण नहीं होना चाहिए था।”
अल-बकुश ने कहा, “मेरी पीड़ित इंजीनियर से बात हुई है और उसने मुझे बताया कि वह ठीक है और उसे न ही पीटा गया और न ही किसी तरह की चोट पहुंचाई गई।”
उन्होंने बताया कि इंजीनियर शहर में ही रहेगा और तेल क्षेत्र में अपना काम करना जारी रखेगा।
–आईएएनएस