
saudi-arabia-ne-kode-marne-ki-saja-ke-baad-ab-saja-e-maut-par-rok
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है, विश्व में कोरोना के मरीजों की संख्या 30 लाख के पार जा चुकी है l
वही इनसे मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार पहुँच चुकी है l
पर इन सब के बीच सऊदी अरब के लोगों के लिए कोरोना वायरस(Corona Virus) खुशियों की सौगात लेकर आया है l
अभी कुछ दिन पहले अपराधियों को कोड़े मारने की सजा पर रोक लगाने के बाद,
सऊदी अरब के किंग सलमान ने नाबालिगों के किसी भी गंभीर अपराध पर उन्हें अब सजा-ए-मौत नहीं देने का फरमान जारी किया है।
इस बात की जानकारी एक सीनियर अधिकारी ने बयान जारी कर बताया है।
अब सऊदी अरब में ड्राईवर की कमांड महिलाओं के पास भी
saudi-arabia-ne-kode-marne-ki-saja-ke-baad-ab-saja-e-maut-par-rok
इस फैसले से पहले एक अन्य फैसले में न्यायाधीशों को कोड़े लगाने की सजा देने का चलन खत्म कर,
इसकी जगह कैद की सजा, जुर्माने या सामुदायिक सेवा का प्रावधान करने का आदेश भी दिया गया।
इसी के साथ देश की सबसे विवादित सजा को खत्म कर दिया गया है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस तरह के फैसले लेने के पीछे शाह सलमान के बेटे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान हैं।
देश के कई प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। देश को इस्लामिक रूढ़िवादियों से दूर रखा जा रहा है।
हालांकि अब भी देश में कई लोग इस्लामी कानून को ही मानते हैं।
मौजूदा समय में क्राउन प्रिंस का लक्ष्य देश का आधुनिकरण करना है।
प्रिंस देश की साख को ग्लोबल लेवल पर ले जाना चाहते हैं, ताकि देश में अधिक से अधिक विदेशी निवेश आ सके।
क्राउन प्रिंस के इस नए आदेश से देश में तकरीबन 6 लोगों की जान बच जाएगी।