breaking_newsHome sliderविभिन्न खबरेंविश्व
अमेरिका ने नार्थ कोरिया के संग बातचीत बेहद सफल होने की उम्मीद जताई
वॉशिंगटन, 11 मार्च : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को उम्मीद जताई कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ उनकी वार्ता बेहद सफल रहेगी।
एफे के अनुसार ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि उत्तर कोरिया के साथ हमारी बातचीत बेहद सफल होगी।”
ट्रंप ने कहा, “उम्मीद है कि वे इस बीच मिसाइलें नहीं दागेंगे और परमाणु निरस्त्रीकरण पर विचार करेंगे।”
ट्रंप ने साथ ही उत्तर कोरिया के मामले में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सहयोग की भी सराहना की।
ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, “चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मैंने किम जोंग उन से मुलाकात के बारे में विस्तार से बात की। राष्ट्रपति शी ने मुझे बताया कि वह इस बात की सराहना करते हैं कि अमेरिका इस समस्या को कूटनीतिक तौर पर सुलझाने का प्रयास कर रहा है। चीन का सहयोगात्मक रवैया बरकरार है।”
एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, “जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से बात की, जो उत्तर कोरिया से बातचीत को लेकर बेहद उत्साही हैं।”
–आईएएनएस