us-election-2020-results live-updates-in-hindi biden-will-be-next-president-of-us america-news
नई दिल्ली (समयधारा) : अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपति चुनाव में इतनी कांटे की टक्कर पहले कभी नहीं देखी गयीl
एक तरफ ट्रंप जो लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर अपनी दावेंदारी को मजबूत करना चाहते है तो,
दूसरी तरफ जो बाइडेन जो लगभग जीत की दहलीज पर खड़ें है l कभी भी वह अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन सकते है l
वही भारतीय मूल की कमला हेरिस उपराष्ट्रपति l अगर सब कुछ जैसा प्रतित हो रहा है वैसा हुआ
तो जल्द ही अमेरिका में एक नया इतिहास लिखा जाएगा l अमेरिका में लगातार वोटों की गिनती हो रही है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व वाइस प्रेसिडेंट जो बाइडेन फिलहाल रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ट ट्रंप से आगे चल रहे हैं।
बाइडेन 270 का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गए हैं। जॉर्जिया में जो बाइडेन को डोनाल्ड ट्रंप से आगे हैं।
us-election-2020-results live-updates-in-hindi biden-will-be-next-president-of-us america-news
CNN के मुताबिक, पेनसिल्वेनिया के नतीजे उम्मीद से जल्दी जारी हो सकते हैं। यहां भी डोनाल्ड ट्रंप से जो बाइडेन आगे चल रहे हैं।
पहले वह 18,000 से कुछ ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे थे। लेकिन पोस्टल वोटिंग की वजह से बाइडेन अब जीत की ओर हैं।
जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया दोनों डोनाल्ड ट्रंप के लिए काफी अहम हैं।
अगर आसान शब्दों में समझें तो अगर ट्रंप जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया दोनों नहीं जीतते हैं तो वह दोबारा राष्ट्रपति नहीं बन पाएंगे।
जॉर्जिया में 16 इलेक्टोरल सीट है और पेनसिल्वेनिया में 20 सीट। बाइडेन के पास अभी 264 पर हैं और ट्रंप के पास 214 इलेक्टोरल सीट हैं।
कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस बाइडेन की और वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस ट्रंप के रनिंग मेट हैं।
us-election-2020-results live-updates-in-hindi biden-will-be-next-president-of-us america-news
अभी तक जितनी मतों की गिनती हुई है उस आधार पर बाइडेन आगे चल रहे हैं लेकिन कई राज्यों में कांटे की टक्कर है।
इस बीच तीन राज्यों में काउंटिंग के खिलाफ ट्रंप मिशिगन कोर्ट पहुंच गए। हालांकि कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी।
मिशिगन में ट्रंप समर्थक वोटों की काउंटिंग रोकने को कह रहे हैं। यहां तक कि वह उनका यह भी आरोप है कि वोटों की गिनती ठीक से नहीं की जा रही है।
जबकि दूसरी तरफ बाइडेन समर्थक हर वोट की गिनती के पक्ष में हैं।
अमेरिकी चुनाव की निगरानी करने वाले इंटरनेशनल डेलिगेशन मॉनिटरिंग के हेड ने कहा कि उनकी टीम को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है
जिससे ट्रंप के उन दावों की पुष्टि हो सके कि पोस्टल बैलेट में धांधली हुई है।
us-election-2020-results live-updates-in-hindi biden-will-be-next-president-of-us america-news
जॉर्जिया और नेवाडा दोनों राज्य बाइडेन और ट्रंप के लिए अहम राज्य हैं। जॉर्जिया में 16 इलेक्टोरल वोट और नेवाडा में 6 इलेक्टोरल वोट हैं।
नेवाडा में बाइडेन फिलहाल 11,400 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं जॉर्जिया में ट्रंप 1775 वोट से आगे चल रहे हैं।
अब देखना है कि एरिजोना, नेवाडा, पेनसिल्वेनिया और जॉर्जिया में नतीजे अगले कुछ घंटों में कैसे रहते हैं।
गुरुवार को फेसबुक ने एक बड़े ग्रुप “Stop the steal” को बैन कर दिया।
इस ग्रुप में ट्रंप के सपोर्टर्स हैं जो प्रेसिडेंशियल वोट काउंट के खिलाफ प्रदर्शन ऑर्गेनाइज कर रहे थे।
इस ग्रुप के कुछ सदस्यों ने हिंसा करने को भी बढ़ावा दिया। इनमें से कई लोगों ने यह आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स रिपब्लिकन के वोट चुरा रहे हैं।
us-election-2020-results live-updates-in-hindi biden-will-be-next-president-of-us america-news
ट्रंप ने दावा किया है, “अगर आप लीगल वोट काउंट करें तो मैं आसानी से जीत जाऊंगा।
अगर आप इलीगल तरीके से वोट काउंट करेंगे तो वो हमारे वोट चुरा सकते हैं।”
हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि वोटों की गिनती में गड़बड़ी की जा रही है।