Corona Update : इटली में मौत की 'रासलीला' 10 हजार लाशों का बना कोरोना 'किला'
वर्ल्ड कोरोना : अमेरिका में सवा लाख पार हुए मरीज, भारत में भी 1000 के करीब मरीज,इटली, अमेरिका के अलावा फ्रांस, स्पेन आदि जैसे देश कोरोना के संक्रमण से अधिक जूझ रहे हैं
world-corona-update-italy-america-spain-france-coronavirus-news-in-hindi
नई दिल्ली/अमेरिका/इटली : विश्वभर में कोरोना का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l
चीन का यह वायरस चीन से निकलकर अब पूरे वर्ल्ड में अपने पाँव पसार चूका है l
क्या यूरोप तो क्या अमेरिका सभी इसके आगे लाचार नजर आ रहे है l
विश्व भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 6 लाख को पार कर गयी है l
वही इससे मरने वालों की संख्या 30,000 को भी पार कर गयी है l
इससे भी ज्यादा गंभीर बात यह है कि अभी तक इसके इलाज की कोई दवा ईजाद नहीं हुई है l
Corona Jokes : कृपा करके लट्ठ मारने वाले वीडियो, सोशल मीडिया पर न डाले..?
इटली में कोरोना वायरस के चलते मौत का आंकड़ा 10,000 पार कर गया है।
यानी यहां पर 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में इटली नंबर एक पर पहुंचा गया है।
world-corona-update-italy-america-spain-france-coronavirus-news-in-hindi
इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार को 889 और लोगों की मौत हो जाने से,
देश में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,000 के पार पहुंच गई।
इटली में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के 5,974 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 92,472 हो गए हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) की एक टैली के अनुसार,
संयुक्त राज्य अमेरिका में नए कोरोनोवायरस से मौतें शनिवार को 2,000 से अधिक हो गईं, जो केवल तीन दिनों में दोगुनी हो गईं।
शनिवार की देर रात होने वाली मौतों की संख्या 2,010 हो गयी l इनमे से एक चौथाई मौते अकेले न्यूयॉर्क शहर में हुई है l
world-corona-update-italy-america-spain-france-coronavirus-news-in-hindi
जॉन्स हॉपकिन्स टैली के अनुसार संयुक्त राज्य में कोरोना के मामलें 121,000 से ऊपर पहुँच गए है l
सरकार कोरोना से बचने के लिए अप्रैल मध्य तक अपने नियंत्रण के उपायों का विस्तार करने की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटली में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। 7 फीसदी नए मामले बढ़ रहे हैं।
मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सही आंकड़ा का पता कर पाना मुश्किल है।
Corriere della Sera newspaper के मुताबिक,
इटली के प्रधानमंत्री जिजेज़्पी कौंटे (Giuseppe Conte) इटली में लॉकडाउन की समय सीमा 3 अप्रैल को बढ़ाकर,
दो हफ्ते तक करने के लिए तैयार हैं। न्यूज पेपर का कहना है कि कुछ कंपनियों के साथ कुछ अपवादों पर बातचीत चल रही है।
न्यूज पेपर में आगे लिखा गया है कि सामान्य स्थित में वापसी धीरे-धीरे होगी।
world-corona-update-italy-america-spain-france-coronavirus-news-in-hindi
शिक्षा मंत्री लूसिया अज़ोलिना (Lucia Azzolina) ने पहले ही कहा है कि अगले महीने के शुरुआत में स्कूल नहीं खुलेंगे।
लोम्बार्डी, मिलान के आसपास का क्षेत्र है, जहां इटली में कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है।
लोम्बार्डी के हेल्थ ऑफिसर्स के मुताबिक, शनिवार को 542 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,117 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि इटली कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे अधिक देखने को मिल रहा है।
इसने चीन को भी पछाड़ दिया है। सरकार 28 बिलियन डॉलर का दूसरा आर्थिक पैकेज देने की तैयारी कर रही है।
इटली के अलावा अमेरिका, फ्रांस, स्पेन आदि जैसे देश कोरोना के संक्रमण से अधिक जूझ रहे हैं।
अमेरिका में अब तक एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
वहीं, फ्रांस में भी शनिवार को कोरोना वायरस से 319 लोगों की मौत हो गई ,
जिसके बाद देश में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2,314 पर पहुंच गया।
world-corona-update-italy-america-spain-france-coronavirus-news-in-hindi