breaking_newsअन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

World News : दो बम धमाकों से दहला अफगानिस्तान, 10 लोग की मौत 12 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके मे चरमपंथियों ने दो बम धमाके किए, खबर लिखे जाने तक इन धमाकों में 10 लोग के मारे जाने व 12 लोगों के घायल होने की बात कही गयी है.

World news in hindi 10 killed 12 injured in two bomb blast at Afghanistan capital kabul

अफगानिस्तान (समयधारा) : एक तरफ विश्व भर में कोरोना का कहर जारी है,

तो दूसरी तरफ आतंकवादियों/चरमपंथीयों ने ग़दर मचा रखा है l 

मंगलवार देर रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके मे चरमपंथियों ने दो बम धमाके किए।

खबर लिखे जाने तक इन धमाकों में कम से कम 10 लोग मारे जाने की बात कही गयी हैं, व 12 लोगों के घायल होने की खबर हैं।

डिप्टी इंटीरियल मिनिस्ट्री के प्रवक्ता हामिद रुशान ने कहा कि दोनों बम धमाके राजधानी के हजारा इलाके में हुए हैं।

World news in hindi 10 killed 12 injured in two bomb blast at Afghanistan capital kabul

इस इलाके में हजारा के बड़े नेता मोहम्मद मोहकीक रहते हैं। एक धमाका मोहकीक के घर के नजदीक हुआ

जबकि दूसरा धमाका शिया मस्जिद के बाहर हुआ। हालांकि अभी तक किसी ने भी इस बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हालांकि इस्लामिक स्टेट ग्रुप से जुड़े आतंकी अल्पसंख्यक शिया नागरिकों को निशाना बनाते रहे हैं।

यहां की कुल 3.60 करोड़ की आबादी में शिया की तादाद सिर्फ 20 फीसदी है।

इससे पहले 8 मई को भी सईद-अल-शहादा स्कूल के बाहर सड़क पर खड़ी कार में बम धमाके हुए थे।

इसमें धमाके में 90 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें ज्यादातर स्टूडेंट्स थे।

हालांकि तब भी किसी आतंकी ग्रुप ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली थी।

लेकिन अमेरिका का कहना था कि यह धमाका इस्लामिक स्टेट ने किया था।

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button