China Plane Crash:ब्लैक बॉक्स का सनसनीखेज खुलासा-चीन का विमान जानबूझकर क्रैश कराया गया
ब्लैक बॉक्स डाटा से इस बात का खुलासा हुआ है कि चीनी विमान को जानबूझकर ऊंचाई से नीचे लाकर गिराया गया था।
China-Plane-Crash-was-deliberately-Black-Box-data-revealed
बीजिंग:इस वर्ष की शुरुआत में ही चीन(China)में भयंकर विमान हादसा(China-Plane-Crash)हुआ था,जिसे लेकर अब बहुत ही सनसनीखेज रिपोर्ट सामने आई है।
ब्लैक बॉक्स डाटा से पता चला है कि चाइना ईस्टर्न जेट के प्लेन को जानबूझकर क्रैश कराया गया (China-Plane-Crash-was-deliberately-Black-Box-data-revealed)था।
ब्लैक बॉक्स डाटा से इस बात का खुलासा हुआ है कि चीनी विमान को जानबूझकर ऊंचाई से नीचे लाकर गिराया गया था। इस तथ्य को वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट से सामने लाया गया है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, कॉकपिट में मौजूद किसी शख्स जानबूझकर विमान को नीचे लाकर क्रैश कराया और वो कुछ सेकेंड में ही चकनाचूर हो गया(China-Plane-Crash-was-deliberately-Black-Box-data-revealed)था।
इस हादसे में विमान में सवार सभी यात्री मारे गए थे। गुआंग्जी प्रांत में हुए इस हादसे में 123 यात्री मारे गए थे।
China के शंघाई में भयानक कोरोना संक्रमण,लॉकडाउन में 2 करोड़ 60 लाख लोगों को ‘खाने के पड़े लाले’
इस रिपोर्ट के अनुसार, विमान हादसे की प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि मलबे में तब्दील विमान के ब्लैक बॉक्स के फ्लाइट डाटा(Black Box Flight Data)का विश्लेषण किया गया।
यह डाटा संकेत देते हैं कि कॉकपिट में मौजूद किसी व्यक्ति ने जानबूझकर विमान को नीचे गोता लगाने को मजबूर (China-Plane-Crash-was-deliberately-Black-Box-data-revealed)किया।
हालांकि एयरलाइन और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने इस रिपोर्ट पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
आपको बता दें कि बोइंग 737-800 विमान कुमिंग से गुआंगझोऊ की यात्रा पर था, लेकिन वो गुआंग्जी की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
इस हादसे में विमान में सवार सभी 123 यात्री मारे गए थे।
यह चीन में पिछले तीन दशकों में सबसे बड़ा विमान हादसा था। चीन का ईस्टर्न पैसेंजर विमान (Eastern Passenger Plane Crash) 23 मार्च को पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, उसमें 132 लोग सवार थे।
Indo-China सीमा तनाव : चीन ने भारत पर लगाया LAC पार करने का आरोप
इस विमान क्रैश की डरा देने वाली वीडियो फुटेज सामने आई थी, जिसमें विमान नाक की सीध में जमीन पर आता दिखाई दे रहा था।