breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी आज मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी से मिलेंगे

यह 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधान मंत्री की देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।

नई दिल्ली:PM-Modi-Egypt-Visit-latest-update-प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi Visit in US)इन दिनों अमेरिका और मिस्र(PM Modi Egypt Visit)के अपने पहले राजकीय दौरे पर है।

पीएम मोदी आज मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी(Egypt President Abdel Fattah El-Sisi) से मुलाकात(PM-Modi-Egypt-Visit-latest-update-PM-Modi-to-meet-Egypt-President-El-Sisi-today)करेंगे।

यह 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधान मंत्री की देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।

शनिवार को अमेरिका(Modi In US) से प्रस्थान करने के बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) मिस्र में अपने समकक्ष मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली और टॉप कैबिनेट मंत्रियों से मिले।

इस मुलाकात में भारत और मिस्त्र(India- Egypt) के बीच व्यापार संबंधों को और अधिक गहरा करने और रणनीतिक साझेदारी को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा हुई।

मोदी के साथ बैठक में मैडबौली के नेतृत्व में मिस्र(Egypt)मंत्रिमंडल के सात सदस्य मौजूद थे।

यह पहली आधिकारिक भागीदारी भारत इकाई के साथ एक बैठक थी,जो भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मार्च में राष्ट्रपति अल-सिसी द्वारा गठित उच्च स्तरीय मंत्रियों का एक समूह(PM-Modi-Egypt-Visit-latest-update) था।

UN हेडक्वार्टर में PM Modi ने किया योग,नामचीन हस्तियां शामिल,135 देश शामिल,बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

उन्होंने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम से भी मुलाकात की और भारतीय प्रवासी के सदस्यों के साथ बातचीत की।

इसके अलावा मोदी ने मिस्र में भारतीय प्रवासियों और बोहरा समुदाय से भी बातचीत की।

बोहरा समुदाय के सदस्यों के साथ उनकी मुलाकात रविवार को काहिरा की ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद की यात्रा से पहले हुई, जिसे भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से बहाल किया गया(PM-Modi-Egypt-Visit-latest-update)था।

भारत में बोहरा समुदाय की उत्पत्ति फातिमा राजवंश से हुई और उन्होंने 1970 के दशक से मस्जिद का जीर्णोद्धार किया है

शनिवार को जब पीएम नरेन्द्र मोदी मिस्र पहुंचे, तो उन्होंने मिस्त्र की राजधानी काहिरा में ‘इंडिया यूनिट’ के साथ पहली बैठक में दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की।

‘इंडिया यूनिट’ मिस्र के शीर्ष मंत्रियों का एक समूह है जिसके प्रमुख मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली हैं.

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के बाद आज दोपहर में मिस्र पहुंचे. मैडबौली की अगुवाई में मिस्र मंत्रिमंडल के सात सदस्य मोदी के साथ हुई बैठक में मौजूद(PM-Modi-Egypt-Visit-latest-update) रहे.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने गर्मजोशी के साथ किया PM Modi का स्वागत,भारत के लिए रवाना हुए मोदी

पीएम मोदी ने समर्पित उच्चस्तरीय इंडिया यूनिट के गठन के लिए मिस्र का आभार व्यक्त किया और साथ ही सरकार के रुख की प्रशंसा की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘व्यापार एवं निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल लेनदेन मंच, दवा तथा लोगों के बीच संपर्क सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने पर चर्चा हुई.”

गौरतलब है कि मिस्र अफ्रीकी महाद्वीप में भारत का सबसे अहम कारोबारी साझेदार है.

इससे पहले पीएम मोदी का मिस्र पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी जब अपने होटल पहुंचे तो वहां भी उनका स्वागत किया गया.

मिस्र की एक युवती ने तो पीएम मोदी के लिए हिंदी फिल्म शोले का गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे…’ गाया. पीएम मोदी ने युवती का गाना सुनने के बाद ताली बजाई और उसकी तारीफ की.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ”मिस्र में भारतीय प्रवासियों के गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हुआ. उनका समर्थन और स्नेह वास्तव में हमारे राष्ट्रों के शाश्वत बंधन का प्रतीक है. यह भी उल्लेखनीय है कि मिस्र के लोग भारतीय पोशाक पहने थे. सचमुच यह हमारे साझा सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव है.”

PM-Modi-Egypt-Visit-latest-update

प्रधानमंत्री मोदी की मिस्र की पहली यात्रा है. काहिरा के हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का मिस्र के प्रधानमंत्री ने स्वागत किया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

26 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय यात्रा के लिए मिस्र पहुंचे(PM-Modi-Egypt-Visit-latest-update) हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ”मैं हवाई अड्डे पर विशेष भाव के साथ स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं. भारत-मिस्र संबंध फलें-फूलें और हमारे देशों के लोगों को लाभान्वित करें.”

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को स्थानीय समय अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे अल हकीम मस्जिद का दौरा करेंगे।

इसके बाद वे हेलियोपोलिस वॉर सिमिट्री (कब्रिस्तान) का दौरा करेंगे. वे इसके बाद मिस्र प्रेसीडेंसी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मिस्र के राष्ट्रपति अल सिसी के साथ उनकी बैठक(PM-Modi-Egypt-Visit-latest-update-PM-Modi-to-meet-Egypt-President-El-Sisi-today)होगी।

रविवार को पीएम मोदी एक बैठक में शामिल होंगे जिसमें प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. इस बैठक में कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और प्रेस वक्तव्य जारी किया जाएगा।

पीएम मोदी की दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और शाम तीन बजे वे भारत के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

 

PM-Modi-Egypt-Visit-latest-update

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button