PM Modi in US:अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले मोदी,भारत आने का दिया निमंत्रण
कमला हैरिस ने पीएम मोदी की उस घोषणा का स्वागत किया,जिसमें मोदी ने जल्द ही कोविड-19 वैक्सीन(COVID-19 Vaccine)का फिर से निर्यात शुरू करने का आश्वासन दिया।
PM-Modi-in-US-invites-US-vice-President-Kamala-Harris-to-visit-India
वाशिंगटन:पीएम मोदी(PM Modi)गुरुवार(भारतीय समयानुसार,शुक्रवार तड़के)अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे।
यहां नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस(Kamala-Harris)से पहली बार व्यक्तिगत मुलाकात व्हाइट हाउस में की और तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत आने का निमंत्रण भी(PM-Modi-in-US-invites-US-vice-President-Kamala-Harris-to-visit-India) दिया।
PM Modi praises Kamala Harris as 'source of inspiration', invites her to India
Read @ANI Story | https://t.co/xQbiTr8PcO#PMModiUSVisit #PMModi #KamalaHarris pic.twitter.com/LxkFCI4Xxv
— ANI Digital (@ani_digital) September 23, 2021
पीएम मोदी और भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया
और कहा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका वाशिंगटन डीसी में स्वागत करना मेरे लिए बहुत बड़े गर्व की बात है।
COVID-19 Vaccine:कोरोना वैक्सीन लगाने में भारत ने अमेरिका को पिछाड़ा,32 करोड़ के पार वैक्सीनेशन
इतिहास गवाह है कि जब भी हम दोनों देश एक दूसरे के साथ खड़े हुए हैं, दोनों देशों ने खुदको ज्यादा सुरक्षित, मज़दूत और समृद्ध समझा है।’
जो बाइडेन बनें अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति,शपथ लेते ही बोले-अमेरिका एकजुट चेहरा पेश करेगा
कमला हैरिस ने पीएम मोदी की उस घोषणा का स्वागत किया,जिसमें मोदी ने जल्द ही कोविड-19 वैक्सीन(COVID-19 Vaccine)का फिर से निर्यात शुरू करने का आश्वासन(PM-Modi-in-US-invites-US-vice-President-Kamala-Harris-to-visit-India) दिया।
#WATCH | "Early in the pandemic, India was vital source of vaccines for other countries. When India experienced surge of COVID in the country, the United States was proud to support India in its need & responsibility to vaccinate its people," says US Vice-President Kamala Harris pic.twitter.com/ekThkFlbTd
— ANI (@ANI) September 23, 2021
भारत(India) में रोज़ 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जो बहुत ही प्रभावशाली कदम है।
वहीं, पीएम मोदी ने भारतीय प्रतिनिधि मंडल का गर्मजोशी से स्वागत करने पर अमेरिका(US) का धन्यवाद किया।
पीएम मोदी ने कहा ‘मैं गर्मजोशी से मेरा और मेरे प्रतिनिधि मंडल के स्वागत के लिए आपका आभारी हूं। कुछ महीने पहले टेलीफोन से आपसे विस्तार से बात करने का मौका मिला था।
#WATCH Your (Kamala Harris) election as Vice President of USA has been an important & historic event. You're a source of inspiration for many across the world. I'm confident that under Pres Biden & your leadership our bilateral relations will touch new heights: PM Narendra Modi pic.twitter.com/zEVruaiAWc
— ANI (@ANI) September 23, 2021
वो समय था जब भारत कोविड की दूसरी लहर से बहुत पीड़ित था। उस समय आप ने जिस तरह से आत्मीयता से भारत की चिंता की, जो सहायता के लिए कदम बढ़ाए उसके लिए मैं एक बार फिर आपका आभार व्यक्त करता हूं।’
"Tête-à-tête between PM Narendra Modi and US Vice President Kamala Harris before commencing delegation-level talks. This is their first in-person meeting," tweet MEA spokesperson Arindam Bagchi pic.twitter.com/0DVP9Sayww
— ANI (@ANI) September 23, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ संयुक्त बयान में कहा कि विश्व की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी डेमोक्रेसी के रूप में भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर हैं।
भारत में Moderna की वैक्सीन आने का रास्ता साफ, Cipla को इमरजेंसी आयात की मंजूरी:सूत्र
हमारे मूल्यों में समानता है। हमारा तालमेल और सहयोग भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। आपकी विजय यात्रा ऐतिहासिक है।
भारत के लोग भी चाहेंगे कि भारत में आपकी इस ऐतिहासिक विजय यात्रा को सम्मानित करें, आपका स्वागत करें, इसलिए मैं आपको विशेष रूप से भारत आने का निमंत्रण देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अपने संयुक्त बयान के बाद व्हाइट हाउस परिसर में बातचीत भी करते हुए नजर आए।
PM-Modi-in-US-invites-US-vice-President-Kamala-Harris-to-visit-India