PM-Modi-US-visit-latest-update-US-President-Biden-hosts-family-dinner-in-honor-of-PM-Modi
न्यूयॉर्क:पीएम मोदी अपनी चार दिवसीय पहली राजकीय अमेरिकी यात्रा पर 21 जून 2023 को अमेरिका पहुंच गए(PM-Modi-US-visit-latest-update)है।
यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(Joe Biden)और उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी के सम्मान में वॉशिंगटन डीसी में रात्रिभोज का आयोजन किया(PM-Modi-US-visit-US-President-Biden-hosts-family-dinner-in-honor-of-PM-Modi)है।
नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) अपने नौ साल के कार्यकाल में छठी बार अमेरिका के दौरे पर गए है। यहां वह 21 जून से 24 जून की सुबह तक रहेंगे।
अमेरिका पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन(Jill Biden)के साथ खास उपहारों का आदान-प्रदान किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन, डीसी में व्हाइट हाउस में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के साथ विशेष उपहारों का आदान-प्रदान किया। pic.twitter.com/xrVmGOaoXO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
न्यूयॉर्क में अपनी अमेरिकी यात्रा के पहले चरण के दौरान, 21 जून 2023 को यूनाइटेड नेशंस के हेडक्वार्टर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(UN HQ International Yoga Day PM Modi)में शिरकत के बाद बुधवार को ही पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंच गए।
यहां पर उन्होंने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बिडेन से मुलाकात की और वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला जिल बिडेन ने आज सुबह अलेक्जेंड्रिया, वर्जीनिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा किया।
उनके साथ अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/yLs2QRblii
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
बाद में दिन में, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(PM Modi US President Joe Biden Meeting)से मुलाकात की, जिन्होंने वाशिंगटन डीसी में उनके लिए एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी(PM-Modi-US-visit-latest-update-US-President-Biden-hosts-family-dinner-in-honor-of-PM-Modi)की।
जिल बाइडेन(Jill Biden)ने व्हाइट हाउस में अपने और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा पीएम मोदी के लिए आयोजित किए जाने वाले राजकीय रात्रिभोज का विवरण दिया।
#WATCH अमेरिका की प्रथम महिला जिल बिडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित किए जाने वाले राजकीय रात्रिभोज के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा, "…कल रात मेहमान साउथ लॉ के दूसरी तरफ एक पवेलियन में जाएंगे, जहां हर टेबल पर भारतीय ध्वज के रंग की तरह हरा और केसरी रंग के… pic.twitter.com/D881DRIFsU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा(PM Modi first state Visit)के दूसरे चरण में, पीएम मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।
जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन गुरुवार को राजकीय रात्रिभोज में उनकी मेजबानी(PM-Modi-US-visit-latest-update-US-President-Biden-hosts-family-dinner-in-honor-of-PM-Modi)करेंगे।
आधिकारिक उपहार के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन PM मोदी को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित, प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट करेंगे। राष्ट्रपति बाइडेन, PM मोदी को एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी उपहार में देंगे, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले… pic.twitter.com/1fIanUmfiA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
PM Modi in US:अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले मोदी,भारत आने का दिया निमंत्रण
PM मोदी की अमेरिकी यात्रा से जुड़ी अहम बातें :PM-Modi-US-visit-latest-update
1.संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया।
2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं। यहां से उनकी स्टेट विजिट शुरू हो गई है। वॉशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। इस दौरान भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान की धुन भी बजाई गई। एयरपोर्ट के बाहर हजारों की तादाद में भारतीय समुदाय के लोग भी जमा थे। उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।
3.पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने कहा कि हमारा रिश्ता सिर्फ सरकारों के बारे में नहीं है। हम उन परिवारों और मित्रता का जश्न मना रहे हैं जो दुनिया भर में फैले हुए हैं, जो हमारे दोनों देशों के संबंधों को महसूस करते हैं। अमेरिका-भारत साझेदारी गहरी और व्यापक है क्योंकि हम संयुक्त रूप से वैश्विक चुनौतियों से निपटते हैं।
4. पीएम मोदी ने वॉशिंगटन में टॉप कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। इसमें माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा, जीई एच लॉरेंस कल्प जूनियर के सीईओ और एप्लाइड मैटेरियल्स के सीईओ गैरी डिकर्सन शामिल हैं।
5. इसके बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात होगी। फिर पीएम मोदी बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ इंटिमेट डिनर यानी फैमिली डिनर करेंगे। डिनर भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजे होगा।
PM-Modi-US-visit-latest-update-US-President-Biden-hosts-family-dinner-in-honor-of-PM-Modi
6. 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर UN के नॉर्थ लॉन के गार्डन में खास कार्यक्रम हुआ। इसका नेतृत्व पीएम मोदी ने किया। यहां पीएम की मौजूदगी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना।
7.गुरुवार को पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार द्वारा आयोजित रात्रिभोज (स्टेट डिनर) में शामिल होंगे। उन्हें व्हाइट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। इसके तहत 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। बाद में पीएम मोदी ओवल ऑफिस में जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
8. गुरुवार शाम को पीएम मोदी अमेरिकी संसद कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। यूएस कांग्रेस की संयुक्त बैठक में यह पीएम का दूसरा संबोधन होगा। इससे पहले उन्होंने 2016 में संबोधित किया था।’
9.पीएम मोदी ने बुधवार सुबह न्यूयॉर्क में टेस्ला सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ‘एलन मस्क आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बहुआयामी बातचीत की।’
10.पीएम मोदी का मेगा शो उनकी यात्रा के अंतिम दिन यानी 23 जून को होगा। जब पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में देश भर के डायस्पोरा नेताओं की आमंत्रण सभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बातचीत,फंसे छात्रों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा
PM-Modi-US-visit-latest-update-US-President-Biden-hosts-family-dinner-in-honor-of-PM-Modi
(इनपुट एजेंसी से भी)