PMModiAtUNGA-PM मोदी की खरी-खरी-आतंकवाद पर पाक और समुद्री स्वतंत्रता पर चीन को लताड़ा,UN को दिखाया आईना
इस दौरान उन्होंने विश्व को इस बात के लिए चेताया कि अफगानिस्तान(Afghanistan) की जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी(Terrorism) गतिविधियों के लिए न हो।
PMModiAtUNGA-Modi-slams-Pakistan-and-china-showed-UN-mirror
न्यूयार्क:पीएम मोदी(PMModi)ने शनिवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित(PMModiAtUNGA)किया।
इस दौरान उन्होंने विश्व को इस बात के लिए चेताया कि अफगानिस्तान(Afghanistan) की जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी(Terrorism) गतिविधियों के लिए न हो।
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को और समुद्री स्वतंत्रता के लिए चीन को जमकर लताड़ा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन से मिलीभगत के आरोपों पर संयुक्त राष्ट्र को भी आईना(Modi-slams-Pakistan-on-terrorism-and-china-on-Marine freedom-showed-UN-mirror) दिखाया।
ModiInUS: PM मोदी और US के राष्ट्रपति बाइडन की मुलाकात,इन मुद्दों पर हुई बात
साथ ही कोविड महामारी को लेकर भारत व विश्व के प्रयत्नों का जिक्र भी किया।
उन्होंने वैक्सीन निर्माताओं को भारत में वैक्सीन(COVID Vaccine)निर्माण के लिए आमंत्रित भी किया।
आपको बता दें कि बीते वर्ष UNGA की सत्र कोरोनावायरस के कारण डिजिटली आयोजित हुआ था।
PMModiAtUNGA-Modi-slams-Pakistan-and-china-showed-UN-mirror
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ भारत जहां अपनी आजादी के 75वें साल में 75 स्वदेश निर्मित उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है, वहीं कुछ देश आतंकवाद का राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
A lot of questions are being raised on the UN today. We had seen these questions during Climate crisis, and now more recently during COVID.
The proxy wars ongoing in several parts of the world and the current Afghan crisis further embolden these questions.#PMModiAtUNGA pic.twitter.com/NG9Glx38yZ
— BJP (@BJP4India) September 25, 2021
PM Modi in US:अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले मोदी,भारत आने का दिया निमंत्रण
पाकिस्तान को लताड़
PMModiAtUNGA-Modi-slams-Pakistan-and-china-showed-UN-mirror
पीएम मोदी(PM Modi) ने राजनीतिक अजेंडे के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल करने वाले पाकिस्तान(Pakistan) को नाम लिए बिना चेताया और कहा कि यह उसके लिए भी इतना ही खतरनाक है।
मोदी ने कहा,”जो देश आतंकवाद का राजनीतिक टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें समझना होगा, यह उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज विश्व के सामने रूढ़ीवादी सोच और चरपमपंथ का खतरा बढ़ता जा रहा है।
LIVE: PM Shri @narendramodi's address to the United Nations General Assembly. #PMModiAtUNGA
— BJP (@BJP4India) September 25, 2021
इन परिस्थितियों में, पूरे विश्व को विज्ञान आधारित, तर्कसंगत और और प्रगतिशील सोच को विकास का आधार बनाना ही होगा।
अफगानिस्तान(Afghanistan) को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ”यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी गतिविधियों के लिए ना हो।
हमें इस बात के लिए सतर्क रहना होगा कि वहां की नाजुक स्थिति का कोई देश टूल की तरह इस्तेमाल ना करे। अभी अफगानिस्तान की जनता, महिला, बच्चों और अल्पसंख्यकों को मदद की जरूरत है और हमें इसमें अपना रोल निभाना होगा।”
चीन को भी सुनाई खरी-खरी
PMModiAtUNGA-Modi-slams-Pakistan-and-china-showed-UN-mirror
पीएम मोदी ने समंदर में दादागिरी दिखाने वाले चीन पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, ”हमारे समंदर भी हमारी साझा विरासत हैं।
इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि हमेरा समुद्रीय संसाधनों को हम यूज करें, एब्यूज नहीं। हमारे समंदर अंतरराष्ट्रीय व्यापार की लाइफलाइन भी हैं।
इन्हें हमें विस्तार और बहिष्कार की दौड़ से बचाकर रखना होगा। रूल बेस्ड ऑर्डर को सशक्त करने के लिए, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक सुर में आवाज उठानी होगी।
Talibanने की अफगानिस्तान में नई सरकार की घोषणा,UN में घोषित आतंकी भी शामिल
संयुक्त राष्ट्र को आईना दिखाया
PMModiAtUNGA-Modi-slams-Pakistan-and-china-showed-UN-mirror
पीएम मोदी ने हाल के समय में संयुक्त राष्ट्र (United Nations)की एजेंसियों और चीन के बीच मिलीभगत के लगे आरोपों का इशारा करते हुए वैश्विक संस्था को भी आईना दिखाया।
पीएम ने कहा, ”UN पर आज कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इन सवालों के हमने क्लाइमेट क्राइसिस में देखा है, कोविड के दौरान देखा है।
दुनिया के कई हिस्सों में चल रही प्रॉक्सी वॉर, आतंकवाद और अफगानिस्तान संकट ने इन सवालों को और गहरा कर दिया है।”
पीएम मोदी ने कहा, ”कोरोना की उत्पत्ति के संदर्भ और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग को लेकर वैश्विक गवर्नेंस से जुड़ी संस्थाओं ने, दशकों के परिश्रम से अपनी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है।
ये आवश्यकता है कि हम यूएन को वैश्विक व्यवस्था, वैश्विक कानून और वैश्विक मूल्यों के संरक्षण के लिए निरंतर सुदृढ़ करें।”
गौरतलब है कि हाल ही में चीन से मिलीभगत को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व बैंक पर सवाल उठ चुके हैं।
PMModiAtUNGA-Modi-slams-Pakistan-and-china-showed-UN-mirror