breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

Russia Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बातचीत शुरू,क्या निकलेगा कोई रास्ता?

यूक्रेन के विदेशमंत्री ने स्पष्ट किया है कि हम अपनी एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ेंगे और न ही हम आत्मसमर्पण करेंगे।

Russia-Ukraine-Conflict-talks-begins-between-Russia-and-Ukraine

कीव/नई दिल्ली:यूक्रेन और रूस के बीच संकट(Russia-Ukraine-Conflict)युद्ध में तब्दील हो चुका है। ऐसे में दोनों देशों के मध्य बातचीत के रास्ते भी अब खुलते दिख रहे है।

बेलारूस(Belarus)की सीमा पर यूक्रेन ने रूस के साथ बातचीत पर सहमति जता दी(talks-begins-between-Russia-and-Ukraine) है।

रूस(Russia)और यूक्रेन(Ukraine)यूनाइटेड नेशन्स के इमरजेंसी सेशन में आज बातचीत के माध्यम से रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे।

हालांकि यूक्रेन के विदेशमंत्री ने स्पष्ट किया है कि हम अपनी एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ेंगे और न ही हम आत्मसमर्पण करेंगे।

Russia-Ukraine-War:यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसी रूसी सेना,पुतिन-यूक्रेन से बातचीत को तैयार,जानें सबकुछ

बेलारूस से बातचीत से पहले यूक्रेन के विदेशमंत्री दिमित्रो कुलेबा ने युद्ध की शुरुआत(Russia-Ukraine war)के बाद बातचीत शुरू होने से पहले कहा, “हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, हम अपना एक इंच हिस्‍सा भी नहीं छोड़ेंगे।”

रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने कहा, ”मैंने रक्षा मंत्री और रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख को रूसी सेना के निवारक बलों को युद्ध सेवा के एक विशेष मोड में डालने का आदेश देता हूं।”

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin) ने पश्चिम पर उनके देश के खिलाफ कदम उठाने का आरोप लगाया है।

पुतिन के बयान के लगभग उसी समय यूक्रेन ने घोषणा की कि वह बेलारूस के साथ अपनी सीमा पर रूस के साथ बातचीत करने के लिए तैयार(Russia-Ukraine-Conflict-talks-begins-between-Russia-and-Ukraine) है।

Ukraine-Russia War Live:तबाही का खूनी खेल जारी,यूक्रेन के 40 सैनिक,10 नागरिकों की मौत,रूस की फौजें यूक्रेन की राजधानी की ओर बढ़ रही

यह निर्णय यूक्रेन के राष्ट्रपति बोलोदिमिर जेलेंस्‍की और बेलारूस के नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद लिया गया।

राष्ट्रपति जेलेंस्‍की ने कहा, “मैं वास्तव में इस बैठक के परिणाम में विश्वास नहीं करता हूं, लेकिन उन्हें कोशिश करने दें, ताकि बाद में यूक्रेन के एक भी नागरिक को कोई संदेह न हो कि मैंने राष्ट्रपति के रूप में युद्ध को रोकने की कोशिश की थी।”

रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में बातचीत से पहले एक वार्ताकार ने आज कहा कि रूस यूक्रेन से एक समझौता यानी करार करना चाहता है। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि वह ‘तुरंत युद्धविराम’ और रूसी फौजों की वापसी चाहता है।

वहीं रूस पर हमले के बाद से भारतीय छात्र जो यूक्रेन में है उनकी जान आफत में है।लेकिन भारत ने अपने छात्रों को वापस लाने के लिए कोशिशें और तेज कर दी है।

ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत 1400 छात्रों की वतन वापसी हो गई है।यह कहना है केंद्र सरकार का।

यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले विदेश मंत्रालय की पहली एडवाइजरी के बाद से 8,000 से अधिक भारतीयों के यूक्रेन छोड़ने का अनुमान है। बागची ने कहा, “ऑपरेशन गंगा के तहत 6 फ्लाइटों के जरिये अब तक 1,396 स्टूडेंट्स को भारत पहुंचाया गया है।”
रोमानिया पहुंचे छात्रों को सुरक्षा दी गई और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है।

 

 

Russia-Ukraine-Conflict-talks-begins-between-Russia-and-Ukraine

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button