UN-HQ-PM-Modi-practices-yoga-135-countries-included-made-Guinness-World-Record
नई दिल्ली:आज 21 जून को विश्वभर में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International-yoga-day-2023) मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी न्यूयॉर्क स्थिक यूनाइटेड नेशनंस के हेडक्वार्टर(United Nations headquarters)में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने(UN HQ PM Modi practices yoga)पहुंचे।
योग दिवस(Yoga Day)पर नया रिकॉर्ड बना है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International Day of Yoga)कार्यक्रम में 135 देशों के नागरिक शामिल हुए,जिससे यह कार्यक्रम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया(UN-HQ-PM-Modi-practices-yoga-135-countries-included-made-Guinness-World-Record)है।
#WATCH | Guinness world record for most nationalities in a Yoga session created at the Yoga Day event led by PM Narendra Modi, at the UN headquarters in New York. #InternationalDayofYoga2023 pic.twitter.com/1uClPB1led
— ANI (@ANI) June 21, 2023
इससे पहले के रिकॉर्ड में 124 देश शामिल हुए थे। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग शिविर में विश्वभर की नामचीन हस्तियां भी शामिल हुई और 135 देशों के नागरिकों की शिरकत के साथ यह कार्यक्रम अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड(Guinness-World-Record)में शामिल हो गया(UN-HQ-PM-Modi-practices-yoga-135-countries-included-made-Guinness-World-Record)है।
Guinness world record for most nationalities in a Yoga session created at the Yoga Day event led by PM Narendra Modi, at the UN headquarters in New York.
#InternationalDayofYoga2023 pic.twitter.com/Xvh1sbKmft
— ANI (@ANI) June 21, 2023
इस अवसर पर पीएम मोदी(PM Modi)ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने आएं सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग आज एक वैश्विक आंदोलन बन गया है।
योग भारत(India)से आया है लेकिन यह कॉपीराइट और पेटेंट फ्री है।
UN मुख्यालय में हुए योग दिवस की मुख्य बातें: UN HQ International Yoga Day Program
#WATCH | At the Yoga Day event at the UN HQ in New York, PM Narendra Modi says, "Last year the entire world came together to support India's proposal to celebrate 2023 as the International Year of Millets…It is wonderful to see the entire world come together again for Yoga." pic.twitter.com/h461S45hdV
— ANI (@ANI) June 21, 2023
1.135 देशों के नागरिकों द्वारा एकसाथ एक ही मंच पर योग करने से संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम अब गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। जोकि भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि(UN-HQ-PM-Modi-practices-yoga-135-countries-included-made-Guinness-World-Record)है।
2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग सभी देशों का प्रतिनिधित्व है और हम सभी को यहां लाने का एक अद्भुत कारण योग है। योग का अर्थ है जोड़ना! तो, आपका एक साथ आना योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है।
3.संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि आज का उत्सव वास्तव में बहुत खास है क्योंकि पीएम मोदी यहां योग करने में हमारा नेतृत्व करेंगे। उन्हीं के नेतृत्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था।
4. प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। यह प्रतिमा अब संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के उत्तरी उद्यान में स्थापित है।
5. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को वार्षिक आयोजन के रूप में चिह्नित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से पहली बार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रस्तावित किए जाने के नौ साल बाद किसी भारतीय नेता ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय योग सत्र का नेतृत्व किया।
6. अंरराष्ट्रीय योग दिवस पर UNGA अध्यक्ष साबा कोरोसी ने कहा कि मैंने सीखा है कि जो शक्तियां ब्रह्मांड में और हमारे अंदर हैं वे एक ही नियम का पालन करती हैं और वह है संतुलन हासिल करना। योग हमें भौतिक रूप से बदलता है। मुझे अपनी बेटी पर भी गर्व है जो योग का काफी समय से अभ्यास कर रही है। मैं उसकी वजह से योग को और अच्छे से समझ पाया हूं।
फ्री वैक्सीन को मिली रिकॉर्ड तोड़ सफलता, एक दिन में 80 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन
UN-HQ-PM-Modi-practices-yoga-135-countries-included-made-Guinness-World-Record