
बीजिंग, 17 मार्च : शी चीन के राष्ट्रपति निर्विरोध निर्वाचित l
चीन के विधायी निकाय नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने शनिवार को शी जिनपिंग के दूसरे कार्यकाल को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शी जिनपिंग 2023 तक देश के राष्ट्रपति पद पर रहेंगे।
शी जिनपिंग ने 2013 में राष्ट्रपति पद संभाला था।
शी (64) के पक्ष में सभी 2,970 वोट पड़े। उनके खिलाफ एक भी वोट नहीं गया और न ही कोई इस दौरान संसद से नदारद रहा।
वह केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी दोबारा निर्वाचित हुए हैं, जिसका मतलब है कि वह देश में तीन सर्वाधिक सशक्त स्थानों पर काबिज रहेंगे।
शी राष्ट्रपति के साथ-साथ सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च भी हैं और साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव भी हैं।
चीन की संसद ने भ्रष्टाचार रोधी संस्था के पूर्व प्रमुख वांग किशान को उपराष्ट्रपति निर्वाचित किया है।
गौरतलब है कि शनिवार को हुई एनपीसी की बैठक में सरकार के कामकाज सहित कई सुधारों को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही 11 मंत्रालयों में बदलाव को भी मंजूरी दी गई।
–आईएएनएस
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







