![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
india stockmarket trading high
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी का माहौल है l
इस समय सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में कल जोरदार तेजी रही l
वही एशियाई बाजारों में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है l SGX NIFTY में भी तेजी कायम है l
भारतीय शेयर बाजारों में इसका असर साफ़ देखा गया l आज सुबह जैसे ही मार्केट खुला, बाजार में निवेशकों ने जमकर खरीदी की l
DR REDDYS LAB, HUL, INDUSIND BANK, HINDALCO, RELIANCE आदि शेयरों में तेजी का रुख है l
वही BHARTI INFRATEL, ASIAN PAINTS, POWERGRID, HCL TECH आदि शेयरों में गिरावट का रुख हैl
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 479.60 अंक
यानी 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 31922.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा था l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 138.05 अंक
यानी 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 9337.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.