शेयर जिसने एक साल में दिया 33 गुना Return, निवेशक मालामाल-#Sebi का डंडा-हुआ बुरा हाल
कहते है जो जितना तेजी से ऊपर जाता है वो तेजी से नीचे भी गिरता है. ऐसा ही हाल एक ऐसे शेयर का हुआ जिसने 11 महीने में 50 के 1700 रुपयें बना दिए.
Share which gave 33 times return in one year Sebi imposed #BAN on Bharat-Global-Developers
मुंबई/नईं दिल्ली (समयधारा) : कहते है जो जितना तेजी से ऊपर जाता है वो तेजी से नीचे भी गिरता है. ऐसा ही हाल एक ऐसे शेयर का हुआ जिसने 11 महीने में 50 के 1700 रुपयें बना दिए.
हम बात कर रहे है – भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers) की l
इस शेयर की Trading Suspended कर दी है, यानी भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों की ट्रेडिंग बाजार नियामक सेबी के आदेश पर बंद हो गई है।
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के आदेश के मुताबिक अगली नोटिस तक इसके शेयरों का लेन-देन नहीं हो सकेगा।
सेबी ने इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स को अगले आदेश तक कैपिटल मार्केट में आने पर भी रोक लगा दिया है।
एक कारोबारी दिन पहले यानी 20 दिसंबर को यह 5 फीसदी टूटकर 1236.45 रुपये को लोअर सर्किट पर बंद हुआ था।
सेबी के मुताबिक सोशल मीडिया पोस्ट्स और 16 दिसंबर 2024 की तारीख में मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई है।
इन शिकायतों में कंपनी के फाइनेंशियल और डिस्क्लोजर को लेकर संदेह जताया गया था। सेबी के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 तक भारत ग्लोबल का रेवेन्यू, खर्च, फिक्स्ड एसेट् और कैश फ्लो बहुत कम था
लेकिन मार्च 2024 में समाप्त तिमाही के वित्तीय नतीजों में रेवेन्यू और खर्चों में तेज उछाल दिखी। दिसंबर 2023 में मैनेजमेंट में बदलाव के बाद कंपनी ने तेजी से अपना कारोबार बढ़ाया,
बड़े पैमाने पर प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट किए और हाई वैल्यू डील्स की। इसके बाद कंपनी ने अक्टूबर 2024 में प्रिफरेंशियल शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के एक दिन पहले छह नई इकाईयां सेटअप की।
सेबी का कहना है कि कंपनी ने झूठे खुलासों, नकली और जाली ऑर्डर्स और कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए निवेशकों को शेयरों को खरीदने के लिए गुमराह किया।
इसके चलते शेयरों के भाव तेजी से चढ़े जिसका फायदा उन्हें मिला जिन्हें प्रिफरेंशियल शेयर मिले थे। ऐसे में सेबी ने कड़ा कदम उठाया है और शेयरों का लेन-देन अगले आदेश तक रोक दिया गया।
साथ ही प्रमोटर्स समेत कुछ को शेयर मार्केट में एंट्री से ही रोक दिया है। जिन्हें नोटिस भेजा गया है, उनके खाते जिस बैंक में हैं,
उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी डेबिट लेन-देन न किया जाए। साथ ही इन्हें 15 दिनों के भीतर अपनी पूरी संपत्ति की जानकारी देने को कहा गया है।
इसमें से कुछ के तो गलत तरीके से कमाए गए मुनाफे को जब्त किया जा चुका है।
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, लेकिन क्या यह तेजी रहेगी बरकरार..? जाने
भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है और 11 महीने में उनकी पूंजी 33 फीसदी से अधिक बढ़ा है।
पिछले साल 22 दिसंबर 2023 को यह 50.43 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है।
इस निचले स्तर से 11 महीने में यह करीब 3277 फीसदी उछलकर पिछले महीने 28 नवंबर 2024 को 1702.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।
हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 27 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।