CBSE की 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच
cbse-10th-12th-board-exam-between-1st-to-15th-july
नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है l
इस बीच सबसे ज्यादा इसका फर्क बच्चों के एजुकेशन को लेकर हुआ है l
परीक्षा टाइम सर पर होने के वजह से कई राज्यों में बिना परीक्षा सबको पास कर दिया गया l
और अब सिर्फ बोर्ड की परीक्षा ही हो रही है वह भी जो बाकी रह गयी है l
आज CBSE ने कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा को से 15 जुलाई के बीच करने का फैसला किया है l
सीबीएसई की परीक्षाओं के बारे में एचआरडी मिनिस्टर ने बताया 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जो बाकी रह गयी थी वह 1 से 15 जुलाई के बीच होगी l
देखियें ANI का यह ट्वीट
#WATCH CBSE will conduct pending class 10th and 12th board exams from July 1st to July 15th: Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal pic.twitter.com/JTW2067cvQ
— ANI (@ANI) May 8, 2020
गौरतलब है कि देशभर में कातिल कोरोना का ब्लास्ट और ज्यादा होता जा रहा है l
कही पर पुलिस वाले तो कही पर जवान तो कही पर कैदी हर कोई इसकी चपेट में है l सभी तरफ कोरोना का कहर जारी है l
अगर भारत में बढ़ते कोरोना मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा काफी तेही से बढ़ रहा है l
cbse-10th-12th-board-exam-between-1st-to-15th-july
पिछले 8 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 23,009 की वृद्धि हुई है l
- 1 मई – 1,993 नए केस
- 2 मई – 2,293 नए केस
- 3 मई – 2,644 नए केस
- 4 मई – 2,573 नए केस
- 5 मई – 3,875 नए केस
- 6 मई – 2,6,80 नए केस
- 7 मई – 3,561 नए केस
- 8 मई – 3390 नए केस
पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,886 हो गयी है l पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हो चुकी है l
अभी तक करीब 16,540 मरीज ठीक हो चुके है l पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1272 मरीज ठीक हुए है l
पर अभी भी देश में करीब-करीब 37916 मरीज कोरोना से संक्रमित है l