मोदी के आत्मनिर्भर पैकेज से शेयर बाजार में निराशा
सेंसेक्स 473 अंक निफ्टी 130 अंक बैंकनिफ्टी 370 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है (9.58am)
modi-package but share-market trading-down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l
मोदी के आत्मनिर्भर पैकेज के बावाजूद बाजार में उत्साह का माहौल नहीं है l
इस समय सेंसेक्स 473 अंक निफ्टी 130 अंक बैंकनिफ्टी 370 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है (9.58am)
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.83 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
आज सुबह करीब 9.55 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 413.72 अंक यानी 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 31594.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा था l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 114.40 अंक यानी 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 9269.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था l