उत्तर प्रदेश : अस्पतालों-आईसोलेशन वार्ड में मोबाइल पर बैन, संक्रमण का हवाला
अखिलेश का तीखा वार कहा : वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुँचे, इसीलिए ये पाबंदी है l ज़रूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज़ करने की है l
uttar-pradesh ban-on-mobiles-in-hospitals-isolation-wards
उत्तर प्रदेश (समयधारा) : उत्तर प्रदेश में एक और नया कोरोना फरमान जारी हुआ l जिस पर अखिलेश यादव ने अपनी यह प्रतिक्रया दी l
जानते है पहले उनकी तीखी प्रतिक्रिया :
अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए l
यही तो अकेले में मानसिक सहारा बनता है l
वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुँचे, इसीलिए ये पाबंदी है l
ज़रूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज़ करने की है l
COVID 19 : आज 6767 रिकॉर्ड केस के साथ कोरोना मरीज हुए 1,31,868
अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए. यही तो अकेले में मानसिक सहारा बनता है. वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुँचे, इसीलिए ये पाबंदी है. ज़रूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज़ करने की है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 24, 2020
क्या है पूरा मामला :
दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l
योगी सरकार कोरोना को ख़त्म करने के कई तरह के तरीके निकाल रही है l अब उसने एक नया फरमान निकाला हैl
उत्तर प्रदेश में अस्पतालों और आईसोलेशन वार्ड में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है l
uttar-pradesh ban-on-mobiles-in-hospitals-isolation-wards
रेलवे लॉकडाउन : 2600 ट्रेन-10 दिन-10 लाख लोग लक्ष्य
इस प्रतिबंध पर सरकार ने तर्क दिया है कि मोबाइल से संक्रमण फैलता है l इस वजह से मोबाइल को प्रतिबंधित किया गया है l
सरकार का कुछ भी तर्क हो पर विपक्ष इस पर भड़क उठा है l आपने अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया जान ली है l
वही कई लोग इसे जरुरत से ज्यादा सख्ती कह रहे है l मोबाइल आज सबकी कमजोरी है l
खासकर आईसोलेशन वार्ड में रहने वालों के लिए तो यह एक मात्र जीने का सहारा है l ऐसे में इस पर प्रतिबंध कितने दिनों तक रहता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6000 को पार कर गयी है l
श्रमिकों प्रवासी मजदूरों के घर वापसी कोरोना संक्रमण की बड़ी वजह बन रही है l
ऐसे में योगी सरकार कोरोना पर कंट्रोल करने का हर संभव कदम उठा रही है l
पर विपक्ष के इस तर्क में भी दम है की करना है रो सेनेटाइज करों l न की मोबाइल पर बैन लगाओं l
uttar-pradesh ban-on-mobiles-in-hospitals-isolation-wards